Categories: Crime

एनएच से प्रभावित किसानों का धरना लगातार जारी, मुआवजे को लेकर नही बन पा रही सहमत

अनंत कुशवाहा
बसखारी, अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों का अनिश्चित कालीन धरना भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेतृत्व में बसखारी थाना क्षेत्र के डोडो के खाझापुर की बाग में शनिवार को भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा उर्फ लल्लू ने कहा कि 12 दिसंबर 2016 को बसखारी के डोडों में स्थित हिंदुस्तान मैरिज हाल में तत्कालीन जिले के अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी आलापुर व प्रभावित किसानों के साथ किसान यूनियन के लोगों के मध्य हुए वार्ता में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए 15 दिन का समय मांगा था।जिसके परिणाम स्वरुप भोजपुर में चल रहे धरने को यूनियन ने समाप्त करने का निर्णय लिया था।लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी प्रशासन किसानों की समस्याओं को सुलझा नहीं पाया है।जिस कारण किसान अपनी समस्याओं को व मुआवजा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर धरना देने के लिए पुनः विवश हुए हैं। धरने में आए हुए किसानों ने बताया कि जब तक हमारी समस्याओं का व हमारी जमीनों के बदले उचित मुआवजा हमें नहीं मिल जाता तब तक यह धरना निरंतर जारी रहेगा। धरने में आए हुए किसानों ने आगामी एक अप्रैल को होने वाली महापंचायत की रूपरेखा तय करने के लिए भी विचार विमर्श किया।धरने में शनिवार को सागर निषाद, लाल जी, राम उजागिर, सलाउद्दीन, रामप्रसाद, राममूरत, रामकृष्ण,नवी आलम, निजामुद्दीन, जीशान हैदर, जयेंद्र ओझा महेंद्र उपाध्याय, मनोज शुक्ला, हरिवंश शुक्ला सहित कई गांव के प्रभावित किसान मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

13 mins ago

मणिपुर हिंसा: सीबीआई ने तो दाखिल कर दिया चार्जशीट, केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग की जाँच कहा तक पहुची?

प्रमोद कुमार डेस्क: मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष की व्यापक जांच के लिए केंद्रीय…

1 day ago