Categories: Crime

राज्यपाल 18 मई को कावर जयमंगला महोत्सव में भाग लेने के पहले जयमंगला मंदिर पहुंचकर करेंगे पूजा अर्चना

गोपाल जी
बेगूसराय / 18 मई को बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद मंझौल अनुमंडल के शताब्दी मैदान में लगभग 3:30 बजे पटना से बेगूसराय हेलीकॉप्टर से शताब्दी मैदान में पहुंचेंगे जहां जिला पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद महामहिम सीधे सड़क मार्ग से जय मंगला मंदिर पूजा अर्चना करने के लिए वहां जाएंगे जहां जयमंगला द्वारका उद्घाटन करने के बाद पूजा अर्चना जय मंगला माता का करने के बाद सीधे महामहिम मंझौल शताब्दी मैदान के मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचेंगे जहां कावर जयमंगला महोत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करेंगे और अपने अभिभाषण से लोगों को अलख जगाने का प्रयास करेंगे इस मौके पर राज्यपाल जिले के आईएएस और आईपीएस को कावड़ जयमंगला अवार्ड से सम्मानित भी करेंगे काबर जयमंगला महोत्सव के कार्यक्रम में राज्यपाल लगभग 3:30 से 5:30 बजे तक रहेंगे उसके बाद महामहिम हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे इस कार्यक्रम के आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन कार्यक्रम के संयोजक दूरदर्शन के पत्रकार राजेश राज ने उपरोक्त बातों की जानकारी दी है

कार्यक्रम के बारे में विश्व सूत्रों से जानकारी मिली है कि 18 मई की संध्या में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में शारदा सिन्हा और तृप्ति शाक्या मशहूर गायिका के भाग लेने की संभावना है मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय जिले के सांसद डॉक्टर भोला सिंह महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के अलावे कावड़ जयमंगला महोत्सव के समिति के आयोजकों द्वारा सभी विधायक वह अन्य जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता किसानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है जयमंगला काबर महोत्सव को लेकर DM नौशाद यूसुफ और SP रंजीत कुमार मिश्रा आज मंझौल पहुंचकर स्थल निरीक्षण करने के लिए जाने की पूरी उम्मीद है इस कार्यक्रम को लेकर मंझौल अनुमंडल समेत जिले भर के लोगों में हर्ष व्याप्त हैं इस कार्यक्रम की तैयारी में दिन रात दूरदर्शन के पत्रकार राजेश राज दिवाकर समय कार्यक्रम समिति के सभी लोग पूरे इंधन झुके हुए हैं मंझौल शताब्दी मैदान से लेकर जयमंगला मंदिर तक दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है कई जगह तोरणद्वार बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं इस कार्यक्रम को लेकर जिले के सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने स्वयं सोमवार को मंझौल शताब्दी मैदान पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि काबर जयमंगला महोत्सव साधना का पुनर्जागरण है यह महोत्सव सांसद डॉक्टर बोला ना किसानों मजदूरों एवं मछुआरों एवं आम आवाम को भारी संख्या में राज्यपाल रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है उन्होंने जयमंगला कावर महोत्सव को ऐतिहासिक होने का दर्जा बताया है
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

11 hours ago