Categories: Crime

रामपुर – घर में घुसे बदमाशो ने क्या लूट

रविशंकर दुने चोरों के हौसले और इरादे इतने बुलन्द है कि वे जिस घटना को अंजाम देने की सोचते है उसे पूरा करते हैं  वे घटना स्थल चाहे थाने के नज़दीक ही क्यू न हो,,,, जी हां आज सुबह थाने से महज़ 200 मीटर की दूरी पर एक मकान में बदमाश लूट पाट कर लाखों  का माल ले गए….
रामपुर के थाना गंज के मुहल्ला तालाब निहालउद्दीन में अंसार अहमद का परिवार रहता है आज सुबह अंसार अहमद के घर में उसकी पत्नी और दो लड़के दानिश और शावेज़ आलम थे तभी तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और एक लड़के की गर्दन पर चाक़ू रख दिया और दूसरे की गर्दन पर तमंचा रख दिया और कहा चुप चाप रहो वरना गर्दन काट देंगे उसके बाद एक बदमाश ने घर में लूट पाट शुरू कर दी तभी आवाज़ सुन कर दानिश की माँ भी आ गयी बदमाशो ने उनको भी गन पॉइंट पर ले लिया और पीड़ित दानिश के मुताबिक उसके घर में रखे 75000 रुपये कैश  और लगभग 6 तोले सोने का जेवर था वे सब बदमाशो ने लूट लिया और भागने लगे तभी दानिश ने हिम्मत दिखा कर एक बदमाश को  दबोच लिया दानिश की बदमाशो से हाथा पायी हुई और बदमाशो ने दानिश की पिटाई की और वहाँ से भाग गए आप को ये भी बता दे के गुज़रे हुए कल भी थाना स्वार में एक पेट्रोल पम्प के सेल्समैन  को भी दिनदहाड़े लूटा था जो लगभग पौने चार लाख रुपये कैश पेट्रोल पम्प का बैंक में जमा करने जा रहा था और आज ये दिनदहाड़े दूसरी घटना को बदमाशो ने अंजाम दिया पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गयी बरहाल पीड़ित के मुताबिक कई लाख का माल चोरी हुआ है एक बड़ा सवाल ये है कि  पुलिस थानों के आस पास के घर जब सुरक्षित नहीं हैं तो  दूर दराज़ के घरों की पुलिस क्या  हिफाज़त करेगी।
वही हमने जब सी ओ सिटी दिनेश कुमार शुक्ल से दिनदहाड़े हुई लूट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा एक मकान में तीन लोगो ने लूट पाट की है  तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है सी ओ सिटी ने कहा के इस घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है और जल्द ही इस घटना जा खुलासा किया जायेगा सवाल ये हे योगी सरकार में अपराधियो के हौसले इतने बुलंद हैं कि  दिनदहाड़े और थाने के बराबर लूट की घटना को अंजाम देकर  बड़े आराम से निकल जाते हैं  इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं  कि आखिर पुलिस क्या  कर रही थी जब इस घटना को बदमाश अंजाम दे रहे थे। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस अपने दामन को साफ़ रखने किए लिए कितनी मसक्कत कर पाती है और कब तक इस घटना का खुलासा होगा।
pnn24.in

Recent Posts

जिस सौरभ के इश्क में मुब्तेला ‘अफसाना’ बन गई ‘आस्था’, मगर उसी कमज़र्फ मुहब्बत ने दिया उसको दर्दनाक मौत

अनुराग पाण्डेय डेस्क: अफसाना, सौरभ के इश्क में आस्था बन गई थी। अफसाना से आस्था…

18 hours ago

इसराइल में हुआ बंधको की रिहाई के लिए नेतन्याहु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आफताब फारुकी डेस्क: ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों की रिहाई के लिए हज़ारों…

18 hours ago

तेलंगाना की रैली में बोले अमित शाह ‘कांग्रेस का वोट बैंक वही है जो ओवैसी का है, हम उस वोट वोट बैंक से डरते नही है’

आदिल अहमद डेस्क: तेलंगाना के आदिलाबाद में भाषण देते हुए अमित शाह ने एक बार…

18 hours ago

अमित शाह ने माना राजस्थान में भाजपा को हो सकता है कुछ सीटो का नुकसान, बोले मगर भाजपा 400 पार करेगी

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी साक्षात्कार में दावा किया…

18 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेज किया पीएम पर तुरंत कार्यवाही की मांग, कहा प्रधानमंत्री लगातार हेट स्पीच दे रहे है’

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर प्रधानमंत्री…

18 hours ago