Categories: Crime

164 मामले मे से 30 का निस्तारण DM ने किया

यशपाल सिंह

आज़मगढ़. जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन तहसील मार्टिनगंज में सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के कुल 164 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग के सर्वाधिक 124 शिकायती पत्र, पुलिस विभाग के 15, शिक्षा विभाग के 5, विकास विभाग के 5 तथा अन्य के 15 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिनमें राजस्व विभाग के 30 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने राजस्व सम्बन्धी विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में तहसील स्तरीय गठित टास्क फोर्स के माध्यम से विवादों के निस्तारण को गति देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जनपद की मुख्य समस्या अतिक्रमण/अवैध कब्जा है। जिसके निस्तारण के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें जायेगें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें, जिससे शिकायतकर्ता में विश्वास पैदा हो सकें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद यादव, एसओसी साोमनाथ मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी जीतेन्द्र कुमार मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

2 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

2 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

3 hours ago