Categories: Crime

तहसील दिवस में आये 321 मामले, 52 मामलों का हुआ निस्तारण

अंजनी राय 

बलिया। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में बांसडीह तहसील पर आयोजित मुख्य तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की एक-एक समस्याएं सुनी गयी। इस दौरान 321 समस्याएं आई, जिनमें 52 का निस्तारण करा दिया गया। जिलाधिकारी ने शिकायत से सम्बंधित अधिकारियों से पूछताछ करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।

वहीं, तहसील दिवस का जायजा मण्डलायुक्त नीलम अहलावत व डीआईजी उदयशंकर जायसवाल ने लिया। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील दिवस में आई सभी समस्याओं का निस्तारण समयांतर्गत व गुणवत्ता के साथ हो। वर्तमान में खेत खाली हैं और पैमाइस करने का सबसे ठीक समय है। पैमाइश व अवैध कब्जों को अभियान चलाकर एक हफ्ते के अंदर निपटा लेने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी आवेदनों को सम्बन्धित अधिकारी के हवाले ही नहीं किये, बल्कि उस पर पूछताछ कर निस्तारण के तरीके भी समझाये। कहा कि प्रमुख रुप से जो जनहित से जुड़ी शिकायतें आ रही हैं, इसको गंभीरता से लिया जाए। एसडीएम को निर्देश दिया कि पैमाइश के जो मामले आए हैं, उसके लिए योजनाबद्घ तरीके से अच्छे लेखपालों का एक ग्रुप बनाएं और अधिकतम एक हफ्ते के अंदर सीमांकन की कार्रवाई हो जाए। जहां विवाद जैसी स्थिति हो वहां पुलिस लेकर जाएं। जरुरी हो तो पहले से संबंधित के ऊपर 107, 116 की कार्यवाही कर ली जाए। उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जे हटवाने को कड़े निर्देश दिए। अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने के साथ उस जमीन का सदुपयोग करने की जरूरत पर बल दिया। राशन, बिजली की समस्याओं को भी प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। ईद त्योहार को देखते हुए साफ-सफाई व ढीले तारों को दुरुस्त करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारी को दिया। इस अवसर पर एसपी सुजाता सिंह भी मौजूद रही।
pnn24.in

Recent Posts

जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला

शफी उस्मानी डेस्क:  'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार…

47 mins ago

गज़ा में युद्ध विराम और बंधको की रिहाई हेतु मिस्र में शुरू हुआ शांति वार्ता का एक और दौर, हमास के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

अनुराग पाण्डेय डेस्क: ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के…

57 mins ago

ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय वायु सेना के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पूछ में हमला

आदिल अहमद डेस्क: भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर…

3 hours ago