Categories: Crime

जाने कहा समरसेबल से निकल रहा है पानी के साथ तेल

नीरज परिहार 

आगरा-पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा मैं एक किसान की समरसेबल से लगातार 24 घंटे से पानी के साथ तेल निकल रहा है जिससे ग्रामीण हैरत में है. समरसेबल से डीजल तेल निकलने की मात्रा के कारण जब लोगों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों की भी हुई तो ग्रामीण तेल निकलने की बात पर हंसने लगे उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी मगर मौके पर कोई नहीं पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआ पुरा निवासी किसान विजेंद्र सिंह सिकरवार ने अपने दरवाजे पर 3 वर्ष पूर्व पानी की व्यवस्था के लिए अपने दरवाजे पर समर्सिबल पंप लगवाया था तब से वह इसी समरसेबल से पानी का उपयोग करते चले आ रहे हैं शुक्रवार की शाम को अचानक समरसेबल पंप से पानी के साथ तेल कुछ मात्रा में निकलना शुरू हो गया जिस पर डीजल की महक होने के कारण किसी ने पानी नहीं पिया उन्होंने सोचा एक किसी ने इसमें डीजल तेल डाल दिया होगा जिस पर उनके पुत्र भोला ने शुक्रवार की सारी रात भर समरसेबल पंप को चलाया मगर पानी में तेल की मात्रा कम होने की जगह और ज्यादा बढ़ गई जिससे वह हैरान हो गए उन्होंने पानी को बोतल में डाल कर देखा तेल अलग दिखाई देने लगा जमीन पर भी पानी में तेल अलग से दिखाई देने लगा तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने आस पड़ोस के ग्रामीणों को दी पहले तो ग्रामीण हंसने लगे और कहने लगे कि पानी में तेल थोड़ी निकलता है जब ग्रामीणों ने मौके पर जाकर समरसेबल पंप को चला कर देखा और पानी को हाथों में लिया तो हाथ चिकनाहट से सराबोर हो गए और कच्चे तेल डीजल की महक आ रही थी जिस पर ग्रामीण हैरत में आ गए उनका कहना था 220 फीट गहरी समर्सिबल बोरिंग से आखिर तेल की मात्रा पानी में कैसे आ सकती है जिस पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी देर शाम तक कोई गांव पानी और तेल की मात्रा की जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंचा था किसान और उसके परिवार जनों के साथ ग्रामीणों का कहना है कि समर पंप के पानी की जांच हो कि आखिर यह तेल पानी में कहां से आया है आखिर माजरा क्या है।

pnn24.in

Recent Posts

जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला

शफी उस्मानी डेस्क:  'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार…

23 hours ago

गज़ा में युद्ध विराम और बंधको की रिहाई हेतु मिस्र में शुरू हुआ शांति वार्ता का एक और दौर, हमास के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

अनुराग पाण्डेय डेस्क: ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के…

23 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय वायु सेना के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पूछ में हमला

आदिल अहमद डेस्क: भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर…

1 day ago