Categories: Crime

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की बंदी की हुई घोषणा वन्य जीव प्रेमियों में छाई उदासी

फारूख हुसैन

लखीमपुर-खीरी// हमारे देश का प्रचलित उद्यान की आखिर बंदी की घोषणा हो ही गयी जिसके चलते वन्य जीव प्रेमियों में गहरी उदासी छा गयी है ।  आपको बता दें की दुदवा राष्ट्रीय उद्यान हमारे   लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कलां क्षेत्र से महज  10 किमी0 की दुरी पर स्थिति है जो अनोखे वन्य जीवों से भरा पड़ा है परंतु इसके खुलने की एक सीमा स्थगित की गयी है जो कि पंद्रह नवम्बर से उद्यान में अंदर जाने  लिए बुकिंग शुरू की जाती है   और पंद्रह जून को उद्यान  की बुकिंग वर्षाऋतु के चलते बंद कर दी जाती है, और एक बार फिर पुनः हर वर्ष की तरह 15 नवम्बर से  पर्यटकों के लिये पुनः खोल दिया जाता है

पार्क में घूमने के लिए काफी दूरदराज व विदेशी पर्यटक आते हैं जिसमें  पुरुष व महिलाये एवं बच्चे शामिल होते हैं  पार्क में शेर,चीता, भालू, हिरन,हाथी,एवं जंगली सूअर,अजगर व पानी के किनारे मगरमच्छ और गैंडे आदि के दर्शन खुले मैदानों में हो जाते है।यह दुधवा नेशनल पार्क विश्व में दूसरा स्थान एवं उत्तर प्रदेश का एक मात्र उद्यान  है जिसके खुलते ही यहाँ काफी पर्यटकों की भीड़ बनी रहती है  आज अंतिम दिनों के चलते सीतापुर जिले से दो परिवारों ने पार्क में घूमने व शेर आदि को देखने के लिए आये जिनके साथ महिलाये व बच्चे एवं पुरुष भी थे।पार्क में जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग होती है जिसमे ठहरने केे लिये आधुनिक डैमेन्टरी हाल,ऐ सी रूम व खाने पीने आदि व्यवस्था रहती है।पार्क के अंदर जाने के लिए पार्क में गाड़ियां जिप्सी व हाथी उपलब्ध है जिसका सरचार्ज पड़ता है।एवं पार्क टहलाने के लिए गाईड महिला व पुरुष भी है जिनका सरचार्ज पड़ता है। पार्क 2015-16 में 21904 पर्यटकों में 84 पर्यटक विदेशी आये, कुल आमद 40.04 लाख रूपए व 2016-17 में  23359 पर्यटकों में 112 विदेशी पर्यटक व कुल आमदनी 45.42 लाख रूपए हुई जो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पार्क की इनकम अधिक रही।

pnn24.in

Recent Posts

जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला

शफी उस्मानी डेस्क:  'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार…

11 hours ago

गज़ा में युद्ध विराम और बंधको की रिहाई हेतु मिस्र में शुरू हुआ शांति वार्ता का एक और दौर, हमास के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

अनुराग पाण्डेय डेस्क: ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के…

11 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय वायु सेना के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पूछ में हमला

आदिल अहमद डेस्क: भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर…

13 hours ago