Categories: Crime

रो पड़ा शहर जब निकला एक ही घर से 9 लोगो का जनाज़ा

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी // लखीमपुर खीरी जिले जब कोहराम मचता नजर आया जब एक ही परिवार के आठ लोगों के शव पोस्ट मार्टम के बाद लखीमपुर लाये गये जिसे देखकर पूरे जिले को लोगों की आखे नम हो गयी और म्रतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दे कि बीते दिन नैनीताल-हरिद्वार हाईवे पर धामपुर के पास  गढ़मुक्तेश्वर डिपो की बस और इनोवा की भिड़ंत में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी  इनोवा सवार मृतक एक ही परिवार के 8 लोग थे जिसमें  एक इनोवा चालक भी था।

साथ ही आपको बता दे कि सभी लखीमपुर खीरी के कपूरथला के निवासी थे और बीते दिन सुबह करीब छह बजे इनोवा सवार लोग हरिद्वार से लखीमपुर खीरी लौट रहे थे।और एक बस दिल्ली जा रही थी जिसमें  धामपुर के पास बस के ओवरटेक करने के दौरान भयानक तरह से भिड़ंत हो गयी थी  । राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही इनोवा में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला था लेकिन तब तक  9 लोंगो की मौत हो चुकी थी। कुछ शव तो इनोवा को काटकर निकाले गए थे और उसमे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जिसमे लखीमपुर खीरी के निवासी   रोहित टंडन पुत्र अनिल टंडन, रजत टंडन पुत्र अनिल टंडन ,शालू टंडन ,सोना टंडन पत्‍नी राहुल टंडन , नीरू टंडन पत्‍नी अनिल टंडन,व तीन बच्‍चे शामिल है ।जिनके शवों  को पोस्ट मार्टम के लिये  भेज दिया गया था परंतु आज जब उनके शवों को लखीमपुर लाया गया  तो शवो के पहुँचते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया  और उनके साथ साथ पूरा का पूरा लखीमपुर रो उठा ।
pnn24.in

Recent Posts

हांगकांग और सिंगापूर में बिक्री प्रतिबंधित होने के बाद अब एवरेस्ट और एमडीएच मसालों की गुणवत्ता अमेरिका ने भी जांचने का दिया आदेश

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका की खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने वाली एजेंसी FDA (फ़ुड एंड…

2 hours ago

अभी भी सुलग रही मणिपुर में हिंसा की चिंगारी, सीआरपीऍफ़ कैम्प पर हमला, दो जवान शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर में जल रही नफरत की अग्नि ठंडी होने का नाम नही…

3 hours ago

जाने क्या है ‘इतेफादा’ का मायने जिसका प्रयोग इसराइल के खिलाफ हो रहे अमेरिका में प्रदर्शन के दरमियान पोस्टरों पर हो रहा है

शाहीन बनारसी डेस्क: अमेरिका के कुछ जानेमाने विश्वविद्यालयों में पिछले कुछ दिनों से ग़ज़ा को…

23 hours ago