Categories: Crime

सीएम के शहर में स्लाटर हाउस न होने पर कोर्ट सख्त, कहा गोरखपुर में स्लाटर हाउस क्यों नहीं बताये सरकार

मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। मुख्यमंत्री के अपने शहर गोरखपुर में बूचड़खाना न होने पर नाराजगी प्रकट की है और कहा कि हम कानून के शासन में हैं ऐसे में कोर्ट अपनी आंख बंद नहीं कर सकती है। महाधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह की इस दलील से संतुष्ट न होते हुए कोर्ट ने कहा कि जमीन की उपलब्धता के आधार पर स्लाटर हाउस बनाने से बचा नहीं जा सकता।

महाधिवक्ता श्री सिंह का कहना था कि पशु वधशाला के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। जमीन मिलते ही निर्माण किया जायेगा। जबकि याचिका कर्ता का कहना था कि वह जमीन देने को तैयार है फिर भी वहां स्लाटर हाउस नहीं बनाया जा रहा है। मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस डी बी भोसले एवं न्यायमूर्ति एम के गुप्ता की पीठ ने महाधिवक्ता को एक दिन का समय अपना मत स्पष्ट करने के लिए दिया है तथा कहा है कि वह इस मामले को और अधिक टालने के मूड में नहीं है। 13 जुलाई को सुबह कोर्ट फिर इस मामले की सुनवाई करेगी। गोरखपुर के दिलशाद अहमद एवं अन्य की याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर रही है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के अपने ही शहर में स्लाटर हाउस न होने पर कोर्ट ने गंभीरता से लिया है और कहा है कि स्लाटर हाउस बनाना राज्य सरकार की वैधानिक जिम्मेदारी है, इससे सरकार मुकर नहीं सकती। महाधिवक्ता द्वारा स्लाटर हाउस बनने में देरी के कारणों को मानने से हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर आज कोर्ट में गोरखपुर के डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त समेत कई अन्य बड़े अधिकारी कोर्ट में मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

ब्रेकिंग न्यूज़: अंतरिम ज़मानत नहीं मिलने के बाद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एनडीए विधायक एचडी रेवन्ना को पुलिस ने लिया हिरासत में

शाहीन बनारसी डेस्क: कथित सेक्स स्कैंडल मामले में चर्चित हुवे हासन लोकसभा सीट से एनडीए…

15 mins ago

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

17 hours ago