Categories: Special

डायरिया से तीन लोगों की मौत तथा दर्जनों है बीमार, – प्रशासन से नाराज है ग्रामीण

यशपाल सिंह 

जहानागंज-आजमगढ़। डायरिया से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोग बीमार चल रहे हैं। मृतक और सभी बीमार एक ही गांव के रहने वाले हैं। बीमारों को उपचार के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। रोग के रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है।

इसे लेकर आम आदमी में काफी गुस्सा है। यह डायरिया जहानागंज विकास खण्ड के नवापुर खालसा गांव में फैला हुआ है। अभी तक इस गांव में डायरिया से मरने वालों में हसीना उम्र 5 वर्ष पुत्री रषाक, गुलजार उम्र – वर्ष पुत्र जमालु एवं पवारफ उम्र 58 वर्ष पुत्र अब्दुल्ला शामिल हैं। जबकि डायरिया की चपेट में आने से गंभीर  रूप से बीमार मरीजों में अफरोज उम्र 5 वर्ष पुत्र जमालु, कयूम उम्र 4 वर्ष पुत्र जमालु, दिलसान उम्र 15 वर्ष पुत्र अजमेर, जियान उम्र 13 वर्ष पुत्र अजमेर, हजरतुन उम्र 19 वर्ष पुत्र केदार, सदक निशा उम्र 50 वर्ष पत्नी जमील, सहनाज उम्र 30 वर्ष, नेहा उम्र 4 वर्ष इरशाद उम्र 2 वर्ष, साना उम्र 10 वर्ष, आदिल उम्र 13 वर्ष, लालपरि उम्र 65 वर्ष, करिश्मा उम्र 17 वर्ष पुत्री इबारत, मजलूम उम्र 52 वर्ष, शारदा उम्र 56 वर्ष व अलकन उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। डायरिया की चपेट में इस गांव के आने के बाद सभी ने पहले अपने परिजनों को नजदीक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान तीन की मौत हो गयी जबकि दर्जनों अभी बीमार है। गांव के लोगों ने सम्बन्धित प्रशासन को भी इस बाबत अवगत कराया बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। 

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in
Tags: Special

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

12 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

14 hours ago