Categories: Crime

डीएम ने कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरिक्षण, ब्रांडेड भोजन देने का निर्देश

अंजनी राय 

बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नवानगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बालिकाओं से वहां मिलने वाली सुविधाओं के बावत जानकारी ली। निर्देश दिया कि विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन का माहौल बने। बच्चों को मिलने वाली हर सुविधाएं बेहतर ढ़ंग से दी जाए।

जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रत्येक कमरों में जाकर देखा। परिसर मे साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। बीडीओ को परिसर में इंटरलाॅकिंग कराने का निर्देश दिया। कमरों में बेहतर प्रकाश की व्यवस्था, टूटी हुई खिड़कियों को भी ठीक कराने के साथ यह भी कहा कि ब्रांडेड खाद्य सामग्री का ही प्रयोग किया जाए। विद्यालय में बच्चों को योग कराने की जरूरत पर बल दिया। साथ में पहुंचे विधायक संजय यादव ने भी बच्चों से पठन-पाठन गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान बीएसए संतोष राय, एबीएसए आदि मौजूद थे।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

17 hours ago