Categories: ReligionSpecial

गंगा जमुनी तहजीब के दुश्मनों के मुह पर करारा तमाचा है ये एकता की मिसाल मंदिर और मस्जिद

अफताब आलम.
घोसी (मऊ)।भारत को आज़ाद कराने के साथ साथ हमारे क्रांतिकारी वीर सपूतों ने भारत की साम्प्रदायिक एकता का जो सपना देखा था उसकी जीती जागती मिसाल घोसी के बड़ागांव में देखने को मिली। बड़ागांव बाज़ार में राम जानकी परिसर में माँ लक्ष्मी पूजा पण्डाल के पास ताज़ियादार अपनी ताज़िया के साथ बगल में ही नौहाख्वानी और सीनाज़नी करते रहे।इस दौरान लक्ष्मी पूजा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने अज़ादरो की तक़रीर और नौहा सुना। तक़रीर करते हुए मौलाना शफ़क़त तकी ने वहां उपस्थित हिन्दू भाइयो को दीपावली की बधाई दी।तक़रीर बीच बीच मे हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगे।वहां उपस्थित युवक माँ लक्ष्मी की प्रतिमा को देखने तथा ताज़िया, पण्डाल व माता की तस्वीर अपने मोबाइल में लेने में मशगूल रहे।
बड़ागांव बाज़ार में रामजानकी मंदिर परिसर में दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी पूजा का पण्डाल भी सजाया जाता है । इस के बगल में ही सदर चौक होने के कारण शुक्रवार की रात ताज़िया कमेटी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में इसमें शामिल अजादारों ने नौहाख़्वानी वो सीनाज़नी की। सबसे दिलचस्प बात ये रही के पिछले 3 सालों से लगातार ताज़िया का जुलूस और दीपावली साथ साथ ही पड़ते रहे और दोनों पक्षों के आपसी सहमति से आसानी से दोनों लोगो के कार्यक्रम सही तरीके से निपटते रहे। इस दौरान लक्ष्मी पूजा के वीरेन्द्र गुप्ता, मुन्ना वर्मा, सीतेश गुप्ता, संजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता तथा ताज़िया कमेटी के लुकमान हैदर , सिब्ते हसन, दुरुल हसन, आले हसन, जाबिर अली, मोबारक हुसैन एवं भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

ब्रेकिंग न्यूज़: अंतरिम ज़मानत नहीं मिलने के बाद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एनडीए विधायक एचडी रेवन्ना को पुलिस ने लिया हिरासत में

शाहीन बनारसी डेस्क: कथित सेक्स स्कैंडल मामले में चर्चित हुवे हासन लोकसभा सीट से एनडीए…

25 mins ago

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

17 hours ago