Categories: Special

..तो देख सकेंगे मरीन ड्राइव जैसा नजारा

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : जिन लोगों को मुंबई जाने और वहां मरीन ड्राइव को देखने का अवसर नहीं मिल सका है। उन्हें आने वाले दिनों में शायद संगमनगरी में ही इसका नजारा देखने को मिल जाए। कुंभ मेले के मद्देनजर सिंचाई विभाग द्वारा इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है।

पहले विभाग द्वारा अल्लापुर में बक्शी बांध और दारागंज में नागवासुकि रोड के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराने की योजना थी। उसके तहत रेलवे क्रासिंग से लेकर दारागंज पुलिस चौकी तक बांध की चौड़ाई बढ़ाकर करीब 10.5 मीटर करने का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार नागवासुकि रोड की ऊंचाई (पहले की रोड से) करीब एक मीटर ऊंचा करने का कार्य भी गति पर है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के बीच से इस रोड के निकलने के कारण ही उसे पत्थर से बनाई जा रही है। ताकि बाढ़ में सड़क खराब न होने पाए।

गत दिनों कमिश्नर ने बक्शी बांध और नागवासुकि रोड का सुंदरीकरण मरीन ड्राइव सरीके करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। लिहाजा, उसके लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इन मार्गो पर एलईडी लाइट लगाने के अलावा लोगों के बैठने के लिए जगह-जगह बेंच बनवाए जाएंगे। फुटपाथों पर खूबसूरत ग्रीनरी की भी व्यवस्था की जाएगी। संभव होगा तो करीब ढाई किमी. लंबी दोनों सड़कों पर एक-दो स्थानों पर कैफेटेरिया का भी इंतजाम किया जाएगा ताकि वहां से लोग गंगा के विहंगम नजारे को देख सकें। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह का कहना है कि बांध और रोड का कार्य पूरा होने पर सुंदरीकरण भी कराया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

20 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

20 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

20 hours ago