Categories: Special

मऊ – कप्तान साहब मिटटी खनन माफिया जेसीबी से चीर रहे है धरती मां का सीना

संजय ठाकुर

मऊ : कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा में हो रहे अबैध खनन से भूमि दिनों दिन बंजर होती जा रही है। वहीं प्रशासन ने अपना मुँह मोड़ लिया है। जब कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार व सुप्रीम कोर्ट के शक्त निर्देश है कि अवैध खनन करने वालों पर कड़ा से कड़ा शिकंजा कसा जाएगा लेकिन इंदारा क्षेत्र मे पुलिस व अधिकारी खनन माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस्ते नजर आ रहे है। क्या पीएम व सीएम के आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा मे विभिन्न स्थानो पर दिन रात खनन माफिया जेसीबी से अबैध खनन कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव के ओटोपुर मे अवैध खनन हो रह था।कई दिनों से खनन चल रहा है। ग्रामीणो द्वारा अदरी चौकी प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला को इसकी सूचना दिया। लेकिन चौकी प्रभारी ने मौके पर न पहुचकर जेसीबी मालिक को मौके पर भेजकर मामले को शान्त कराने मे लग गये।और चौकी प्रभारी ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया की यह हमारे क्षेत्र मे नही है। जेसीबी मालिक को मामला न सुलझा देखा तो वह जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया। और अपने एक साथी को खबर न छापने के लिए पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए भेजकर मामले को शान्तं कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

सूत्रों की माने तो जेसीबी मालिक द्वारा थाना व चौकी पर चढ़ावा देकर प्रतिदिन खनन किया जा रहा है। ऐसा नही कि जिला प्रशासन को मालूम न हो लेकिन प्रशासन भी जानबूझकर कोई कार्यवाही नही कर रहा है। वहीँ पुलिस की कार्यशैली पर भी निशानियां सवाल उठ रहे हैं कि अगर पुलिस के संज्ञान में कोई मामला नही आ रहा है तो थाने में सुबह से शाम तक खनन माफिया, शराब माफिया, अबैध लकड़ी कटान के ठेकेदारों आदि माफियाओं का घेरा क्यों लग जाता है।धरती मां का सीना चीर रहे है मिटटी खनन माफिया और तमाशा देख रही थाना पुलिस। इस संबंध में एसडीएम सदर कुमार हर्ष ने बताया कि तीन दिन का परमिसन दिया गया है लेकिन तीन दिन से ज्यादा खनन करता है तो पकडे जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

11 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

13 hours ago