Categories: Politics

सरकार के बजट से मुसहर जाति के लोगों ने जताई ख़ुशी

आसिफ रिज़वी.

मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज अपना दूसरा 2018-2019 का बजट पास किया है। प्रदेश सरकार ने 4 लाख 28 हजार 384 करोड रुपये का बजट पास किया है । हम बात कर रहे है प्रदेश सरकार के बजट में जो मुसहर जाति के विकास और उत्थान के लिए सीएम आवास योजना के तहत 200 करोड रुपये का बजट दिया है । जिससे मुसहर जाति के विकास और उत्थान के में सरकार ने बडा कदम उठाया है । प्रदेश के मऊ जिले के मुसरदह मुसहर बस्ती में सरकार की इस योजना पर बस्ती के लोगो ने खुशियाँ जाहिर करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया है ।

प्रदेश के सरकार ने सीएम आवास योजना के तहत 200 करोड रुपये का बजट मुसहर जाति के विकास और उत्थान के लिए दिया है । पूरे प्रदेश में 1556 मुसहर बस्तियाँ है । जिसके लिए सरकार ने बडा बजट दिया है तो वही अकेले अगर प्रदेश के मऊ जनपद की बात करे तो यहाँ पर कुल 61 मुसहर बस्तियाँ है जहाँ मुसहर जाति के लोगो रहते है । जो पुस्तो से एक जैसा जीवन यापन कर रहे है । उनका रहन सहन खान पान स्वास्थय निम्म स्तर का है । जिसके सुधार के लिए मऊ जनपद में जिले के शारदा नारायण हास्पिटल और शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट जिले के मुसहर बस्ती के लोगो के स्वास्थ्य के लिए फ्री में कैम्प का आयोजन करता है जिससे उनके स्वास्थय और रहन सहन को बदलने के लिए हमेशा से प्रयास रत रहता है । जैसे ही प्रदेश सरकार ने मुसहर जाति के विकास के लिए बजट पास किया तो ट्रस्ट के लोगो ने मुसहर बस्ती में पहूंच कर सरकार को धन्यवाद दिया और बस्ती के लोगो को मिठाईयाँ भी खिलाया।

मुसरदह मुसहर बस्ती से सभासद इन्द्रदेव बताते है कि सरकार मुसहर जाति के विकास के लिए जो कदम उठाया है उससे उन लोगो को भी प्रेरणा देने का काम किया है । हालाकि इस बस्ती में जिले के पुलिस अधीक्षक और डाक्टर साहब हमेशा आते रहते है । जिससे यहाँ के लोगो की मदद करते रहते है लेकिन सरकार ने जो बजट दिया है उससे इऩका विकास होगा ।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

14 hours ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

15 hours ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

15 hours ago

“अर्ल ग्रे टी” का करे सेवन, मिलेंगे ये 5 फायदे

शिखा प्रियदर्शिनी डेस्क: आजकल गर्मी के कारण जीना बेहाल हो गया है। भीषण गर्मी की…

15 hours ago