Categories: AzamgarhUP

नकल माफियाओं की हालत हुई खराब, वॉइस रिकॉर्डर लगेगा कैमरा

यशपाल सिंह

आजमगढ़ : नकल विहीन बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए शासन अभी से कमर कस लिया है। अब परीक्षा केंद्रो पर वायस रिकार्डर युक्त सीसी टीवी कैमरा लगाया जाएगा। बिना वायसयुक्त सीसी टीवी कैमरा के कोई भी कालेज परीक्षा केंद्र नहीं बन पाएगा। ऐसे में हर हाल में 12 सितंबर तक इसे लगा लेना है। इसका भौतिक सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक व टीम द्वारा किया जाएगा।

नकल को देखते हुए हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा-2019 हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण हेतु शासन ने नया फैसला लिया है। परीक्षाओं में नकल की कुप्रकृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से इस वर्ष शासन द्वारा वायस रिकार्डयुक्त कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक शिक्षण कक्षों में दोनों ओर वायस रिकार्डर युक्त सीसी टीवी कैमरा लगाया जाएगा। वेबसाइट पर इस सूचना को अंकित करने में आ रही कठिनाइयों के मद्देनजर इसे पांच भागों में बांटा गया है। इसमें सीसी टीवी नहीं लगें शिक्षण कक्षों की संख्या, एक ओर सीसी टीवी लगे शिक्षण कक्षों की संख्या, दोनों ओर सीसी टीवी लगे शिक्षण कक्षों की संख्या, एक ओर वायस रिकार्डर युक्त सीसी टीवी लगे शिक्षण कक्षों की संख्या और दोनों ओर वायस रिकार्डर युक्त सीसी टीवी लगे शिक्षण कक्षों की संख्या शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त प्रधानाचार्यगण माध्यमिक विद्यालयों में समस्त शिक्षण कक्षों में दोनों ओर वायस रिकार्डर युक्त सीसी टीवी कैमरा 12 सितंबर तक लगाना सुनिश्चित करें

pnn24.in

Recent Posts

ब्रेकिंग न्यूज़: अंतरिम ज़मानत नहीं मिलने के बाद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एनडीए विधायक एचडी रेवन्ना को पुलिस ने लिया हिरासत में

शाहीन बनारसी डेस्क: कथित सेक्स स्कैंडल मामले में चर्चित हुवे हासन लोकसभा सीट से एनडीए…

16 mins ago

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

17 hours ago