Categories: MauUP

बस की टक्कर से स्कूली बच्चो से भरी टैंपो पलटी, दर्जनो बच्चे घायल

अंजनी राय

मऊ। थाना हलधरपुर क्षेत्रान्तर्गत एक प्राइवेट बस ने स्कूली बच्चों से सवार आटो में टक्कर मार दिया। जिससे आटो में सवार सभी बच्चे घायल हो गये। जिसमें 02 बच्चे गंभीर रुप से घायल तथा 10 बच्चे से सामान्य रूप से घायल हो गये। घटना के बाद प्रशासन व स्थानिय लोगों ने घायल बच्चों को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना से नाराज लोगों ने चक्का जाम कर कुछ वाहनों को फूंक दिया। पुलिस को हालात पर नियन्त्रण करने के लिए लाठी भांज, आंसू गैस व हवाई फायरिंग करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक थाना हलधरपुर अंतर्गत रतनपुरा व मऊ के बीच स्थित मुहवां विजयगढ़ मोड़ के पास स्थित डी डी पब्लिक स्कूल में बच्चे अध्यापन हेतु ऑटो में सवार होकर स्कूल आ रहे थे। वह अभी स्कूल पहुंचे ही नहीं थे कि तभी तेज रफ्तार से जा रही प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो सड़क पर गिर गई तथा बच्चे इधर उधर गिरकर तड़पने लगे। आनन-फानन में लोगों ने बच्चों को किनारे कर स्थानिय प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया। वहां पर दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मऊ जनपद मुख्यालय स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तथा शेष 10 बच्चों को वहीं पर सामान्य उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र सहित जनपद में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी आनन-फानन में जिला प्रशासन भी सकते में आ गया। जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु व पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह तत्काल प्रकाश अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल रोगियों के इलाज और उपचार के लिए उचित दिशा निर्देश दिये। वहीं सामान्य रूप से घायल बच्चों के लिए एडिशनल एसपी सहित अन्य अधिकारी तैनात हैं।

जिलाधिकारी प्रकाश विंदु ने घटना के बावत बताया कि बच्चों का स्थिति ठीक है। उनका इलाज चल रहा है। लगातार उन पर नजर रखी जा रही है। सीएमओ सहित प्राइवेट डॉक्टरों से कंसल्ट कर उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। यह घटना कैसे हुई है इसका अभी तक पता नहीं चला है। ऑटो बाहर का था या स्कूल का यह अभी पता नहीं है। बस को थाने में खड़ा कराया गया है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। घायल छात्र छात्राओं में अखिलेश बीएचयू रेफरल हो गये हैं। इसमें अंजना मऊ भर्ती है। इसके अलावा रितेश, नेहा, विकास, दुर्गेश, अंकिता, आकाश, अविनाश, रिया, अंशिका व अभिषेक हैं।

उधर घटना से नाराज लोगों ने मुंहवा मोड़ पर चक्का जाम कर दिया। जिससे लखनऊ बलिया मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। मौके पर लोगों ने जाम लगाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे। पुलिस अभी समझा ही रही थी कि लोग उत्तेजित होने लगे उतने में ही पुलिस से आक्रोशित लोग दुर्व्यवहार करने लगे। तभी भीड़ से किसी ने पुलिस के ऊपर ईंट पत्थर चला दिया। कुछ वाहनों को लोगों ने आग के हवाले कर दिया। कानून व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस, हवाई फायरिंग व लाठी भांज खदेडऩा पड़ा। घटना स्थल पर अभी भी लोगों में रोष व्याप्त है।

चक्का जाम व पथराव की घटना मेंं घायलों में पुलिस उपाधीक्षक, दो गनर, एक ड्राइवर घायल, एस ओ हलधरपुर, चार एसआई, भीटी चौकी इंचार्ज, सरायलखंसी पी.आर.बी का एक सिपाही, सीओ सदर सहित कुल मिलाकर 15 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। जिससे सीओ सदर को छोडकर सभी घायलो का डाक्टरी मुआइना रतनपुरा सीएचसी पर कराया जा रहा है। सीओ सदर का जिला अस्पताल में दवा चल रही है।

pnn24.in

Recent Posts

जिस सौरभ के इश्क में मुब्तेला ‘अफसाना’ बन गई ‘आस्था’, मगर उसी कमज़र्फ मुहब्बत ने दिया उसको दर्दनाक मौत

अनुराग पाण्डेय डेस्क: अफसाना, सौरभ के इश्क में आस्था बन गई थी। अफसाना से आस्था…

18 hours ago

इसराइल में हुआ बंधको की रिहाई के लिए नेतन्याहु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आफताब फारुकी डेस्क: ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों की रिहाई के लिए हज़ारों…

18 hours ago

तेलंगाना की रैली में बोले अमित शाह ‘कांग्रेस का वोट बैंक वही है जो ओवैसी का है, हम उस वोट वोट बैंक से डरते नही है’

आदिल अहमद डेस्क: तेलंगाना के आदिलाबाद में भाषण देते हुए अमित शाह ने एक बार…

18 hours ago

अमित शाह ने माना राजस्थान में भाजपा को हो सकता है कुछ सीटो का नुकसान, बोले मगर भाजपा 400 पार करेगी

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी साक्षात्कार में दावा किया…

18 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेज किया पीएम पर तुरंत कार्यवाही की मांग, कहा प्रधानमंत्री लगातार हेट स्पीच दे रहे है’

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर प्रधानमंत्री…

18 hours ago