Categories: GaziabadReligionUP

माता पिता की सेवा ही दुनिया मे सबसे बडी सेवा है – रंजीता धामा

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी गुरुवार की रात भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा एवं पूर्व चैयरमेन माननीय मनोज धामा ने लोनी नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में हो रही रामलीलाओ मे शिरकत करते हुए प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेते हुए धार्मिक लाभ उठाया इस मौके पर आयोजकों ने उनको फूल-मालाये पहनाते हुए उनका तहदिल से स्वागत किया।

श्रीमती रंजीता धामा एवं पूर्व चैयरमैन मनोज धामा ने सर्वप्रथम नवयुग रामलीला कमेटी जवाहर नगर की तरफ से प्रथम बार जवाहर नगर में आयोजित  रामलीला स्थल पर पहुंचे और वहां रिबन काटने के बाद  दीप प्रज्वलित कर  श्री राम लीला मंचन का शुभारंभ किया । तत्पश्चात उन्होंने लालबाग रामलीला सेवा समिति, श्री आदर्श रामलीला कमेटी बलराम नगर आदि जगह हो रही रामलीलाओं मे भी पँहुचकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया। जहां राम लीला कमेटी के पदाधिकारीयों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुये श्रीमती रंजीता धामा जी ने कहा कि रामलीला मे प्रत्येक किरदार महत्वपूर्ण है। चाहे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम हो, माता सीता या भक्त हनुमान जी हो। उन्होंने सभी के किरदार को अपने असल जीवन में उतारने की अपील करने के बाद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सभी को मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार जी का प्रेरक प्रसंग भी सुनाया तथा खासतौर पर युवाओं को बताया कि माता-पिता की सेवा ही दुनिया मे सबसे बडी सेवा है, हम लाखों जन्म लेकर भी अपने माता-पिता का ऋण नही चुका सकते। इसलिये हम सभी को सदैव अपने माता-पिता की बात माननी चाहिए एवं उनकी सेवा करनी चाहिए।

इस अवसर पर श्रीमान मनोज धामा जी ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे क्षेत्र मे बहुत समय से विभिन्न रामलीला कमेटियों के माध्यम से रामलीला करायी जा रही है। श्री आदर्श रामलीला कमेटी पिछले 28 वर्ष से रामलीला करा रही है जिसके माध्यम से समाज को हमारी धरोहर हमारे संस्कार हमारी संस्कृति के विषय मे जानकारी रहती है एवं बहुत से लोग प्रेरित होते हैं । उन्होंने कहा कि हमे भाई लक्ष्मण की तरह बनना चाहिये जिसने प्रभु श्रीराम के साथ वनवास के 14 वर्ष सेवा करते हुये गुजार दिये,

हमे भक्त बनना है तो श्री हनुमान जी की तरह बनना चाहिए जिसने अपने आराध्य को सीता माता के वियोग मे देख सात समुद्र लांघ दिये एवं माता सीता का पता लगाया। इसी तरह के अनेकों प्रेरक प्रसंग रामलीला मे देखको मिलते है बस जरूरत है तो हम सभी को उनको अपने जीवन मे आत्मसात करने की जिससे हमारे जीवन मे प्यार बना रहे एवं समाज मे भी एकता भाईचारा बना रहे।  इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को पावन नवरात्रों की बधाई भी दी ।

इस अवसर पर सभासद बबलू शर्मा, रामभूल शर्मा, विनीत राठी, विपिन त्यागी नेताजी, विकास गर्ग,जयकुमार सिंह, विकास सिंह, राजेन्द्र सिंह, हेमप्रकाश शर्मा, प्रीति राठी, वीणा जी, मंजू देवी एवं सैकडों की संख्या मे कमेटियों के पदाधिकारी एवं लोग उपस्थित रहे। जहां प्रभु श्री राम सीता माता वैसी हनुमान जी के जयकारे गूंज रहे थे।

pnn24.in

Recent Posts

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

3 hours ago