एसएसपी साहब, आपके अभियान चलाने के बाद भी नही सुधर रहे ऑटो वाले, आज भी करते है मनमानी

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी विधानसभा क्षेत्र में ऑटो चालकों का आतंक कप्तान साहब के लगातार चलाये जा रहे अभियान के बाद भी नही रुक रहा है। हालांकि अभियान में पुलिस द्वारा काफी मात्रा में ऑटो सीज करते हुए चालान किये जाते है ,लेकिन फिर भी ऑटो चालक सुधरने का नाम नही ले रहे है।

सवारियों से बदतमीजी करना ,ओवर चार्जिंग करना ,तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाना , उल्टा सीधा ऑटो ड्राइव करना आदि इनकी आदतों में सुमार हो चुका है ,जिसके लिये शायद कुछ दिन के लिये रोजाना अभियान चलाना अति आवश्यक है। गौरतलब है कि ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की पुस्ता चौकी से खजुरी दिल्ली के लिये सैकड़ो ऑटो चलते है। जो मनमर्जी से सवारियों की भीड़ होने के चलते अपने रेट निर्धारित करते है। ऑटो चालक सवारियों से निर्धारित रेट से दोगुने से भी ज्यादा किराया वसूलते है। अगर सवारी निर्धारित पैसे देती है ,तो उसके साथ बदतमीजी करने से भी गुरेज नही करते। ऑटो चालकों की मनमर्जी से क्षेत्रवासी काफी परेशान है।

60 प्रतिशत ऑटो चला रहे है नाबालिग व 95 प्रतिशत नशेड़ी

पुस्ता चौकी से खजुरी समेत सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत ऑटो नाबालिग व 95 प्रतिशत नशेड़ी ड्राइवर चला रहे है। जो उल्टे सीधे ऑटो दौड़ाते है।जिससे रोजाना कई कई सड़क हादसे होते है। जिसमे लोग अपाहिज होने के साथ साथ अपनी जान से भी हाथ धो बैठते है। वही लोनी के जितने भी मेंन चौराहे है ,उन पर इन्ही की वजह से जाम भी लगा रहता है।

लाउडस्पीकर बजाकर उड़ा रहे है उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां

एक और जहाँ प्रशासन ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मंदिर ,मस्जिद ,चर्च ,गुरुद्वारा समेत सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाते हुए ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित कर दिया है। वही दूसरी और लगातार अभियान में पुलिस द्वारा उतारे गये ऑटो से म्यूजिक सिस्टमो से कोई प्रभाव नही पड़ रहा है ,पुलिस द्वारा जब्त करते ही दूसरे दिन उस ऑटो में नया म्यूजिक सिस्टम लग जाता है। तेज आवाज में बज रहे सिस्टम को अगर सवारी बन्द करने को कहती है तो चालक सवारियों से झगड़ा भी करने से गुरेज नही करते।

सवारियों की भीड़ से निर्धारित करते है किराया

पुस्ता चौकी से खजुरी दिल्ली तक सैकड़ो ऑटो चलते है। जिनका 15 रुपये सवारी निर्धारित किराया है। लेकिन इस रूठ पर ऑटो चालक सवारियों की भीड़ देखकर किराया लेते है। अगर सवारी ज्यादा खड़ी है तो 15 रुपये की बजाय 30 से 50 रुपये सवारी तक ले लेते है। जिससे ड्यूटी पर रोज आवाजाही करने वाली सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस सवारी पर निर्धारित 15 रुपये जेब मे पड़े है ,उसे कोई ऑटो वाला बैठाने को तैयार नही होता और वह बेचारी सवारी कई कई घण्टे स्टैंडों पर ही घूमती रहती है।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

20 hours ago

बहुचर्चित आनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में फिल्म अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार

आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने…

20 hours ago

आरक्षण मुद्दे पर बोले अमित शाह ‘भाजपा की आरक्षण खत्म करने की कोई मंशा नही है’

आफताब फारुकी डेस्क: कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा भाजपा नेताओं के बयानों को आधार…

20 hours ago

भाजपा की तुलना तालिबान से करने पर बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पर दर्ज हुई ऍफ़आईआर

शफी उस्मानी डेस्क: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पर उत्तर प्रदेश के…

20 hours ago