Categories: HealthUP

युवा सपा नेता ने महिला चिकित्सक के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

फारुख हुसैन

पलियाकलां-खीरी। सीएचसी में तैनात महिला डाक्टर शिल्पी कि की गई शिकायत व कार्रवाई के नोटिस को लेकर डा. के समर्थन में दर्जनों युवा तहसील जा पहुंचे। युवाओं को डाक्टर शिल्पी से क्षेत्र की महिलाओं को हो रहे लाभ की बात रखते हुए एसडीएम को एक पत्र देकर जांच के बाद सीएचसी में तैनात रखे जाने की बात कही है। युवाओं का आरोप है कि एक महिला डाक्टर के ही नेतागिरी करने वाले पति द्वारा यह षड़यंत्र रचा गया है।

एसडीएम सुनंदू सुधाकरन को दिये गये पत्र में युवा अताउर रहमान खान ने कहा है कि सालों से पलिया सीएचसी में महिला रोग विशेषज्ञ डा. नही थी। लोगों की मांग के बाद कुछ समय पूर्व संविदा पर गायनोकोलॉजिस्ट महिला डाक्टर शिल्पी श्रीवास्तव को तैनात किया गया। बताया गया है कि डा. शिल्पी की तैनाती के बाद से क्षेत्र की गरीब महिलाओं को काफी लाभ मिलने लगा है। डा. शिल्पी के कार्य से कई प्राइवेट हास्पिटलों के अलावा एक महिला डाक्टर के नेतागिरी करने वाले पति के माध्यम से उनकी शिकायत करके उन्हें हटाने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं ने एसडीएम से मामले की जांच के बाद क्षेत्र की गरीब महिलाओं का ध्यान रखते हुए डा. शिल्पी के सीएचसी में तैनात रखे जाने की मांग की है।

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

3 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

5 hours ago