Categories: Crime

प्रधान से दस लाख की रंगदारी मांगने में हिस्ट्रीशीटर गया जेल

हरिशंकर सोनी

सुलतानपुर। दस लाख रूपये की रंगदारी की मांग को लेकर ग्राम प्रधान के घर धमकी भरी चिट्ठी भेजने के मामले में हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र सिंह मुन्ना को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। वहीं गांजा बरामदगी से जुड़े एक अन्य मामले में भी उसे जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के कबरी गांव से जुड़ा है। जहां के ग्राम प्रधान जय प्रकाश निषाद की पत्नी श्यामादेवी ने बीते एक अक्टूबर की घटना बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक घटना की सुबह डाकिया उसके घर चिट्ठी लेकर आया। चिट्ठी खोली गयी तो हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र सिंह मुन्ना के जरिए प्रधान को धमकी दी गयी थी कि सात दिनों के अंदर वह अपने सहयोगी मोहित मिश्रा आैर केशरी उपाध्याय  को भेजेगा,जिसे वह दस लाख रूपया दे दें,नहीं तो परिवार वालों को गोली मार दूंगा। इस मामले में श्यामदेवी के आरोप के आधार पर जितेंद्र सिंह मुन्ना,मोहित मिश्रा व केशरी उपाध्याय पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जितेंद्र को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर सीजेएम आशारानी सिंह ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।वहीं कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़े 16 साल पुराने गांजा बरामदगी प्रकरण में जितेंद्र सिंह मुन्ना के खिलाफ एसीजेएम प्रथम की अदालत से गैर जमानतीय वारंट चल रहा था। जिसमें उसकी गिरफ्तारी कर संबंधित अदालत में पेश किया गया। एसीजेएम प्रथम अनुराग कुरील ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago