Categories: UP

आवारा पशुओं से बचाने मे मैजिक पलटा छात्रा की मृत्यु छोटा भाई गम्भीर रूप से घायल

संवाददाता नूरपुर अजीम कुरैशी

नूरपुर.स्कूल से छुट्टी होने पर मैजिक से घर जार रहे थे बच्चे

प्राप्त सूत्रों के अनुसार ग्राम पुरेना निवासी बलराज सिंह की 8 वर्षीय पुत्री माही रानी व छोटा भाई पाँच वर्षीय प्रत्यकित ग्राम पुरैना मैजिक से नूरपुर सेंट मेरिज स्कूल कक्षा 3 की छात्रा थी मंगलवार को स्कूल से छुट्टी होने पर मैजिक से अपने गाँव पुरैना जा रहे थे रास्ते मे आवारा घूम रहे पशुओं को बचाने के चक्कर मे मेजिक अनियंत्रित होकर पलट गई जिस से 8 वर्षीय माही रानी मेजिक के नीचे दब जाने से मोके पर ही मृत्यु हो गई जबकी उसका छोटा भाई प्रत्यकित व मेजिक चालक सिंटू पुत्र चंदन निवासी धारोपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों की मदद से घायल चालक व प्रत्यकित को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार चल रहा हे जबकि 8 वर्षीय बालिका माही रानी को परिजन बिना किसी कार्रवाई के घर ले गए बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष एडवोकेट श्री अजरवीर चोधरी व अन्य कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं के के संबंध मे नूरपुर नगर पालिका ई ओ को आवारा पशुओं को हटाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा था लेकिन ना तो पालिका पदाधिकारियों ने इस संबंध मे कोई कार्रवाई की ओर ना ही पुलिस प्रशासन ने इस संबंध मे कोई ठोस कदम उठाया जिस यह हादसा हुई बताते चले की प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अवैध पशुओं पर कटान करने हेतु प्रतिबंध लगाए जाने के बाद यह पशू आवारा होकर सड़कों पर घूम रहे हैं ओर किसानों की फसलों बरबाद करने के साथ साथ इन आवारा पशुओं से दुर्घटनाएँ भी होने लगी हे यदि प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की तो दुर्घटनाएँ बढ़ सकती हैं

aftab farooqui

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

20 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

20 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

20 hours ago