Categories: NationalPolitics

बुलंदशहर मोबलीचिंग पर बोले आजम खान, कहा वहा तो दूर दूर तक अल्पसंख्यक आबादी नही है फिर ये लाया कौन ?

हर्मेश भाटिया

रामपुर। बुलंदशहर में हुई माब लीचिंग की घटना के बाद अब भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष के निशाने पर है। इसी क्रम में पूर्ववर्ती सरकार के कद्दावर मंत्री रहे सपा नेता आजम खान ने कहा कि दो मौतें हुई हैं। अगर मैं इस बात को जुबान से कहूंगा तो माहौल खराब होगा। एसआईटी अगर जाँच करेगी तो उसे यह जाँच भी करनी चाहिए कि आखिर इस काविले एतेराज़ गोश्त  को यहां लाया कौन था? या यह काम किया किसने था? क्योंकि वहां तो दूर-दूर तक अल्पसंख्यकों की आबादी नहीं है और इस सारी भीड़ में कोई शख्स ऐसा नहीं है और अभी तक कोई सुराग भी नहीं है।

ज्ञातव्य हो कि बुलंदशहर के माब लीचिंग में सोमवार को भीड़ ने पुलिस चौकी को फुक दिया था और दर्जनों वाहनों को जला दिया था। इस हिंसा में पुलिस इस्पेक्टर की भी मौत हो गई है। बताते चले की शहीद पुलिस इस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह दादरी प्रकरण के विवेचक रह चुके है। इसके पहले भी उनके ऊपर दो बार गोली चल चुकी थी।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

11 hours ago