Categories: MauUP

दो महिला प्रत्याशी, दोनों का नाम एक – बदल सकती है ये छात्रसघ का इतिहास

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ. सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के शैक्षिणिक सत्र 2018-2019 के छात्र संघ के चार पदों के निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु एक ही नाम की दो छात्राओं के चुनावी समर में आ जाने से चुनाव बड़ी रोचक हो गया है। चार पदों हेतु कुल बारह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 437 विद्यार्थी अपने मत का उपयोग कर करेगें। जिनमें 290 छात्राएं एवं 147 छात्र हैं। इस साल सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला छात्राएं ही करेगीं। हो सकता है कि सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के चुनाव का इतिहास बदल जाये और नई इबारत लिखें।

सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के शैक्षिक सत्र 2018-2019 के चुनाव के निर्वाचन अधिकारी डाक्टर शैलेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस सत्र में कुल चार पदों हेतु अध्यक्ष पद हेतु दो छात्राएं कुमारी गुड़िया एवं गुड़िया यादव ,अमरेश राव ,उद्देश्य पाण्डेय ,राजू चौहान ,उपाध्यक्ष पद हेतु पवन ,विवेक चौहान ,महामंत्री पद हेतु अतुल शर्मा, मोहम्मद कलीम एव लल्लन राजभर ,संयुक्त मंत्री हेतु उत्कर्ष बरनवाल एवं दिलीप कुमार निषाद अपने भाग्य अपना आजमा रहे हैं जिनके भाग्य का फैसला स्नातक प्रथम वर्ष के 196,स्नातक द्वितीय वर्ष के 107 एवं स्नातक तृतीय वर्ष के 134 यानी कुल मिलाकर 437 अपने मत का उपयोग करेंगे।

निर्वाचन अधिकारी डाक्टर शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कुल मत डालने हेतु चार पेटिकायें लगायी जायेगी ।

pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

12 hours ago