Categories: MauPoliticsUP

घोसी (मऊ) – पदयात्रा के दौरान हुआ चौपाल का आयोजन

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक दिसम्बर से पंद्रह दिसम्बर 2018तक चलने वाली आयोजित पद यात्रा के दौरान घोसी विधान सभा क्षेत्र के माऊरबोझ ग्राम में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीणों की समस्यायें प्रमुखता से सुनने के बाद सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा समाधान कराया गया तो वही पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पद यात्रा के जिला प्रमुख सुनील कुमार गुप्त ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों के सामने प्रमुखता से रखा । कहाकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी को समान रुप से रोटी कपड़ा एवं मकान देने का कार्य कर रही है । भाजपा ने सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर कार्य करती है ।

जिला मंत्री मुन्ना प्रसाद राजभर एवं मण्डल अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहाकि पद यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी उत्साहित है तथा मिशन 2019लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है । पद यात्रा में प्रमुख रुप से मण्डल संयोजक डाक्टर नागेन्द्र सिंह , मण्डल महामंत्री विश्वनाथ विश्वकर्मा , नरेन्द्र चौहान , रविन्द्र उपाध्याय ,रामसूरत चौहान , रामप्यारे प्रजापति , श्रीमती कंवल गिरी , सुबाष चौहान , सुनील वर्मा , फिरोज तलवार , रामदरश राजभर , रविन्द्र यादव , पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा , अनिल सिंह , लल्लन चौहान , धर्मवीर प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल ‘मेरे लिए भावुक पल है, मेरे परिवार की कर्मभूमि मेरी माँ ने मुझे सौपी है’

तारिक़ खान डेस्क: राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी नामांकन कर…

3 mins ago

बोली प्रियंका गांधी ‘पीएम मोदी के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग उनसे डरते है, सरकार गरीबी खत्म करने के बजाये लोगो को 5 किलो राशन पर निर्भर कर रही है’

शफी उस्मानी डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फ़तेहपुर सीकरी में पार्टी उम्मीदवार के रोड…

14 mins ago

चलते ट्रक की लाइट बन्द होने से अनियंत्रित होकर पलटा भैंसों से भरा ट्रक, मदद में पहुंची जनप्रति वेलफेयर व उचौलिया पुलिस, हादसे में 2 भैसों की मौत

फारुख हुसैन उचौलिया खीरी: उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहदियापुर गांव व चेप्सली स्कूल के पास…

46 mins ago