Categories: MauUP

मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

मऊ :कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु गोवध, गोकशी बूचड़खाना आदि के संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में गोवध, गोकशी की घटना घटित न होने पाये तथा गोवंश पशुओं का वध एवं तस्करी न हो। समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, चैकीदार, ग्राम प्रधान आदि को अपने स्तर से निर्देशित करें कि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल इसकी सूचना उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी को देगें।

मन्दिर मस्जिद आदि सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर/लोक संबोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्रों/वाद्य यंत्रों को सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना किसी भी दशा में प्रयोग न होने दिया जाय। जिला कारागार अधीक्षक द्वारा कैदियों के बैरिकों में अवैध सामान/वस्तुए जैसे चाकू, माचिस, मोबाईल आदि के संबंध में कड़ी निगरानी रखी जाय।

मऊ; उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य का दिनांक 08 दिसम्बर,2018 दिन शनिवार को समय दोपहर 12:15 हेलीपैड स्थान मुरादपुर, तहसील घोसी जनपद मऊ में मण्डी स्थल प्रांगण मुरादपुर जनपद की लो0नि0वि0 की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तदोपरान्त जनसभा करेंगे। उसके बाद समय 01:20 पर तथागत होटल, पर्यटन विभाग पार्टी पदाधिकारियों/विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा 02:00 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। तथा 02:15 बजे विनोद यादव प्रदेश महामंत्री पि0व0मोर्चा भा0ज0पा0 के निज निवास ग्राम मुरादपुर के भतीजे समीर यादव के शुभ तिलकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

मऊ :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद मऊ के विकास खण्ड परदहां पर पर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15-12-2018 को निर्धारित किया गया है। जनसामान्य से अनुरोध है, कि जिनकी पुत्रियों की शादी तय हो गयी हो, वे ग्रामीण क्षेत्रों हेतु विकास खण्ड कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों हेतु नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालयों से विवाह हेतु आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर लें, तथा फार्म पर फोटो एवं अन्य विवरण अंकित करते हुए आवेदन पत्र पूर्ण कराकर विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय मऊ में जमा करना सुनिश्चित करें। योजना में रू0 20000.00 पुत्री के खाते में शादी के बाद स्थानान्तरित किया जायेगा। शादी समारोह में ही रू0 10000.00 की सामग्री यथा पायल, बिछिया चांदी का, वर कन्या हेतु कपड़े एवं 7 बर्तन का सेट दिया जायेगा। रू0 5000.00 प्रति जोड़ा शादी में टेण्ट, प्रकाश, जलपान, भोजन एवं आतिथ्य सत्कार आदि में व्यय किया जायेगा। यह योजना सभी वर्गो/जातियों के गरीब अभिभावकों के लिए है। उक्त आशय की जानकारी विनोद कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, द्वारा दी गयी।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

2 days ago