Categories: Lucknow

अपराधीयों के हौसले हैं बुलन्द , हुई एक और बड़ी डकैती की वारदात

शाहरुख खान
संवाददाता, लखनऊ

सर्राफ के घर पड़ी डकैती का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखिए लुटेरे कैसे कर रहे हैं लूटपाट।

– राजधानी के गोसाईगंज इलाके में बीती तीन जनवरी की रात्रि सर्राफा व्यापारी के घर पड़ी डकैती का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है । जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह डकैत घर में लूटपाट मचा रहे हैं । जिसके सहारे पुलिस सरगर्मी से डकैतों की तलाश में जुटी हुई है । बताते चलें कि तीन जनवरी की रात्रि डकैतों ने गोसाईगंज इलाके में रहने वाले सर्राफा व्यापारी के घर पर धावा बोल दिया था और जमकर लूटपाट की थी । इस पूरे प्रकरण में घर के लोगों को चोटें भी आयी हैं ।

घर के पिछले हिस्से से घुसे डकैतों ने परिवार वालों को बंधक बना लिया था । सर्राफ और परिजनों द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मार-पीट भी की थी, जिसमें खास कर सर्राफ को कई गंभीर चोटें आयी हैं । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है । कयास लगाया जा रहा है कि डकैत लाखों के जेवर और नगदी लूट ले गए हैं । जिसके बाद आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता डकैती की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे और व्यापारियों के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन से 72 घंटे में घटना का खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने तथा माल बरामदगी करने की मांग की है । साथ ही कहा अगर 72 घंटे में अपराधी नहीं पकड़े गए तो आदर्श व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा । वहीं दूसरी तरफ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बढ़ती ठंड और कोहरे के प्रकोप को देखते हुए चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है ।

aftab farooqui

Share
Published by
aftab farooqui

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

7 hours ago