Categories: GhazipurUP

प्राईमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन का हुआ शुभारम्भ

विकास राय

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्राईमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन का शुभारम्भ कालेज के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के इक्यावनवें जनमदिन के अवसर पर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी बाराचंवर अखिलेश झा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर.सिस्टर सुपिरियर अभया.विकास राय पत्रकार एवम अध्यक्ष अभिभावक संघ हार्टमन पुर के द्वारा बच्चों को खिचडी परोसी गयी। सभी ने बच्चों के साथ खिचडी खा कर उसका स्वाद लिया।प्रथम दिवस पर प्रायमरी स्कूल के 300 छात्र छात्राओं को भोजन कराया गया।इस अवसर पर फादर पी विक्टर ने कहा की प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन बच्चों के लिए समय से तैयार हो और भोजन की गुणवत्ता का विल्कुल ध्यान रक्खा जायेगा।इसके लिए विद्यालय स्टाफ को जिम्मेदारी दी गयी है। वह लोग समय से भोजन तैयार एवम समय से बच्चो को भोजन उपलब्ध भी हो इस जिम्मेदारी का पुर्णतः निर्वहन करेंगे।बच्चों को भोजन वितरण में प्रभाकर मणि त्रिपाठी. सी डी जान.राजेश कुशवाहा.दिनेश पाठक. शुभनरायण यादव. विरेन्द्र यादव.इसरत अतिया. स्वर्ण लता.सिस्टर हेलेन. बंधू राम.निर्मल.विशाल.समेत सभी शिक्षक व स्टाफ के लोग शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

चलते ट्रक की लाइट बन्द होने से अनियंत्रित होकर पलटा भैंसों से भरा ट्रक, मदद में पहुंची जनप्रति वेलफेयर व उचौलिया पुलिस, हादसे में 2 भैसों की मौत

फारुख हुसैन उचौलिया खीरी: उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहदियापुर गांव व चेप्सली स्कूल के पास…

24 mins ago