Categories: Crime

आदमपुर पुलिस ने खोज निकाला अज्ञात शव की शिनाख्त और हत्यारे।

तारिक आज़मी
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के खिड़किया घाट पर दिनाक 29 जनवरी को बरामद अज्ञात शव के मामले में बड़ा खुलासा करते हुवे किशोर की अज्ञात हत्या में शामिल अभियुक्तो को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का सफल अनावरण किया है।
बताते चले कि एक अज्ञात किशोर का शव दिनांक 29 जनवरी को खिड़किया घाट पर बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त मिटाने हेतु अभियुक्तो ने शव को जला दिया था। इस अज्ञात शव की शिनाख्त दिनाक 30 जनवरी को सोशल मीडिया पर प्रकाशित खबरों के माध्यम से रियाज़ अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी कोनिया वाराणसी के रूप में हुई। शव के शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद अज्ञात अभियुक्तो के खिलाफ मृतक के पिता द्वारा दर्ज मुकदमे की तफ्तीश शुरू हुई।  बृजनंदन राय के निर्देशन में घटना का सफल अनावरण करने हेतु थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर घटना के सफल अनावरण करते हुवे घटना में शामिल दो अभियुक्तो क्रमशः दल्ली गदही निवासी आमिर सुहैल व आशिफ को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना के संबंध में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि मृतक से उन लोगो का झगड़ा हुआ था। घटना वाले दिन हम लोगो ने मृतक को बुलाकर उसको नशा करवाया गया। शाम अधिक होने पर खिड़किया घाट पर लाकर उसके साथ मारपीट करके उसके ऊपर एक भारी पत्थर से सर कुचल दिया। इसके बाद शिनाख्त मिटाने के उद्देश्य से उसका चेहरा जला दिया गया। पुलिस ने मौके पर घटना की पुनरावृत्ति करवा कर उसका वीडियो बनाया गया। घटना में शामिल अभियुक्तो को अंतर्गत धारा 302 व 201 के तहत बुक किया गया है। घटना में अनवारण करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आदमपुर राजीव सिंह, उ.नि. प्रेम नारायण सिंह, आशीष मिश्रा, का. श्री प्रकाश यादव व अनिल यादव शामिल थे।
pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

4 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

5 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

6 hours ago