Categories: HealthUP

एमआर टीकाकरण अभियान मऊ में गजब का दिखा उत्साह

आसिफ रिज़वी

मऊ , 5 फ़रवरी 2019 – जिले में 10 दिसंबर 2018 से चलाये जा रहे खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के लगभग एक महीने में लगभग 8 लाख से अधिक बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया जिसमे 98.22% लक्ष्य की प्राप्ति हुयी |

खसरा और रूबेला जैसी खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिसंबर से खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था जो जनवरी माह तक चला| स्वास्थ विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग के अथक प्रयास से एमआर टीकाकरण अभियान में 95 प्रतिशत से अधिक के लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो सकी| इस क्रम में भारी सफ़लता से प्रोत्साहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीशचन्द्र सिंह ने अभियान को पांच दिन और बढ़ा दिया| जिससे बचे हुए लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सके|

इस बारे में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम. लाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे 5 सप्ताह तक चलाया गया जिसमें जनपद के सभी स्कूलों और उसके बाद गांव एवं अन्य स्थानों पर चलाया गया। अभियान में कुल 3,505 विद्यालयों के माध्यम से 8.43 लाख बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष 8.2 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया, वहीं इस टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों के वैक्शीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ द्वारा 05 फ़रवरी तक समय बढ़ा दिया गया था जिसे समय रहते पूरा कर लिया गया है|

डॉ. एम. लाल बताया कि खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान में जिले में इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला स्वाथ्य शिक्षा अधिकारी विभाग के सुनीता सिंह के साथ नियमित टीकाकरण आपरेटर ओमजय समेत डब्ल्यू.एच.ओ. से एस.एम.ओ. डॉ. अनूप सोनी का विशेष सहयोग मिला है जिससे शतप्रतिशत परिणाम तक पहुँचने में सफलता हासिल हुयी है|

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago