Categories: MorbatiyanSpecial

मोरबतियाँ – जब पाकिस्तान अपने बाप का नही हुआ तो चीन कब तक इश्क फरमाएगा उससे

तारिक आज़मी

नई दिल्ली: चीन और पाकिस्तान का याराना आज कल परवान चढ़ रहा है। दोनों इस समय लैला मजनू की दास्तान के तरह एक दुसरे से गलबहिया करते दिखाई दे जाते है। पाकिस्तान से अपने इश्क का भरम एक बार फिर से चीन ने रखा है और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत पर चीन ने गहरी सहानुभूति तो जताई है, मगर उसने अपने संदेश में पाकिस्तान का जिक्र तक नहीं किया है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भेजे गए शोक संदेश में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जोर देते हुए कहा है कि आतंकवाद मानव जाति का सामान्य दुश्मन है और चीन हर तरह के आतंकवाद का मजबूती से विरोध करता है और इसकी कड़ी निंदा करता है।

चीन ने इस सन्देश में पाकिस्तान का कोई ज़िक्र नही किया और सिर्फ आतंकवाद का विरोध करता रहा है। अब इश्क है तो उसकी लाज तो रखनी ही पड़ेगी। लोग समझते नही है इस बात को। बात खाली काका को समझ आ गई और काका ने बताया कि देखो इश्क में माशूक की खता दिखाई नही देती है। अब इश्क ऐसा है कि पूछो मत। तो फिर कैसे चीन को पाकिस्तान की गलती दिखाई दे जाएगी। अब पाकिस्तान से इश्क उसका परवान चढ़ रहा है तो फिर इश्क में कही खता दिखाई देती है। इश्क में तो माशूक काला भी हो तो उसका रंग सबसे गोरा दिखाई देता है।

काका ने बताया कि बस चीन को एक बात का ख्याल रखना होगा कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वो इश्क में उसका कहा से हो जायेगा। अब बाप का मतलब तो भारत से होता है। कही न कही से पाकिस्तान भारत की औलाद है। ऐसी औलाद है जिसके नाकारापन से त्रस्त होकर बाप ने उसको अलग कर दिया। अब वो अपने बाप के ही खिलाफ साजिशे रच रहा है। जब कोई अपने बाप के खिलाफ साजिश कर सकता है तो फिर उसको इश्क में साजिश करने के लिये कितना वक्त लगेगा। ये बात तो चीन को सोचनी चाहिये। अब देखना होगा कि चीन का ये पाकिस्तानी इश्क कब तक चलता रहता है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

23 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

23 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

24 hours ago