Categories: Sports

आल इंडिया बालीबाल प्रतियोगिता – काटे के मुकाबले में पंजाब पुलिस ने जीता खिताब

विकास राय

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के शेरपुर कलाँ में शहीद संस्मरण परिषद के द्वारा आयोजित चार दिवसीय आल इंडिया बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पंजाब पुलिस बनाम इंडियन नेवी के बीच खेला गया।इस कांटे दार और रोमांचक मुकाबला में पंजाब पुलिस 22-25,25-18,25-14,25-21 से विजेता बना। इसके पूर्व में केएसइबी केरला बनाम ओएनजीसी देहरादून के बीच मैच खेला गया जिसमें ओएनजीसी देहरादून25-23,26-28,20-25,25-20,15-17 से ओएनजीसी देहरादून ने जीत दर्ज कर तृतीय स्थान सुनिश्चित किया।

आयोजकों ने विजेता टीम को नगद धनराशि एक लाख रुपए ट्राफी एवं उप विजेता को नगद सत्तर हजार रुपए एवं ट्राफी,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पचास हजार रूपये एवं ट्राफी स्व0शिवशंकर राय की पत्नी प्रतिभा राय,पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय, डॉ0राधेश्याम राय,मुरारी राय ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

इस फाईनल मैच के मुख्य अतिथि न्यायाधीश हाईकोर्ट इलाहाबाद उमेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि वाराणसी रेंज आई जी बी.के. मीणा ने सर्व प्रथम शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पार्पित कर शहीदों को नमन किया एवं स्व0 शिव शंकर राय के तैलीय चित्र पर माल्यर्पण किया। इसके बाद अतिथि द्वय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई कर फाईनल मैच का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर आईजी रेंज वाराणसी बी0 के0 मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि अमर शहीदों की इस पावन धरती पर शेरपुर में राष्ट्रीय बालीबाल टुर्नामेंन्ट के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं। यह टुर्नामेंन्ट पूर्वांचल के युवा खिलाड़ियों के लिए निश्चित रूप से प्रेरणास्रोत सावित होगा।ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन सराहनीय है।

इस मौके पर न्यायमूर्ति उमेश कुमार ने कहा कि खेल में हार जीत खेल का ही हिस्सा है।खेल में खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करना चाहिए।मेरी शुभकामना है की आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहे।मैच के रेफरी की जिम्मेदारी उपेन्द्र बहादुर सिंह, शेषनाथ कुशवाहा,सुनील राय एवं स्कोरर का कार्य राम शिरोमणि सिंह, विनोद सिंह ने किया।इस मौके पर सीजीएम पटना राधेश्याम राय,सोनी चौरसिया वाराणसी.पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री, बरिष्ठ पत्रकार दुगेॆंश उपाध्याय,सीओ चंद्रपाल शर्मा,एसडीएम राजेश गुप्ता,हरिहर राय,राजेन्द़ राय.विरेन्द्र राय भाजपा नेता,विजयशंकर राय,शिव प्रकाश राय ब्यूरो स्वतंत्र चेतना. प्रमुख व्यवसायी एवम समाजसेवी बक्सर प्रदीप राय,सुधीर प्रधान.जितेश राय, विकास राय पहलवान,अंगद राय,अजय राय,पवन राय,चन्द़कान्त राय,लालबहादुर राय,सचिदानंन्द राय,नमोनारायण राय,राघवेंद्र उपाध्याय बुचू, छात्र नेता अंकित राय,शिवानन्द यादव हलचल,शिक्षक ओमकार राय,हेमंत राय,पवन यादव,रोहित राय, सोनू राय, बड़क राय,चंदनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नवीन राय, प्रिंसिपल,प्रवीण राय, पशुपतिनाथ डिग्री कालेज के प्रबन्धक जयशंकर राय,सालिन राय पवन यादव,अनन्या राय,जय शंकर राय.राजेश राय पिंटू.गोपाल सिंह यादव.अजय यादव.रविन्द्र यादव.रितेश राय.जयशंकर राय समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।कमेंट्री की भूमिका एडवोकेट सचितानन्द राय ने निभायी।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago