Categories: Special

नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। जनपद के अधिकतर कई बाजारों में चल रहे अवैध शराब के कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में देसी कच्ची शराब पीने वालों की भी कमी नहीं है। विभाग छापेमारी जैसी कार्रवाई करने से कतराते रहता है। मिलावटी कच्ची शराब पीने से पीने वालों का स्वास्थ्य दिनोंदिन खराब होता जा रहा है।

आबकारी विभाग भले ही पोस्टरों के जरिए पीने वालों को सचेत कर रहा है कि सरकारी ठीके दुकानों पर ही शराब को खरीदकर शराब का मजा ले अबकारी विभाग पोस्टरों को चस्पा कर के यह भी संदेश देने का काम कर रहा है कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कुछ पैसों को बचाने के चक्कर में जो लोग कच्ची शराब का सेवन करते हैं उसमें हानिकारक तत्वों को मिलाकर तैयार की जाती है।जो स्वास्थ्य के लिए विनाशकारी है।

pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

5 hours ago