Categories: Special

सड़क है कि नाला – सड़क पर बहता नाले का पानी, नगरवासियों में रोष

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ घोसी नगर के रेलवे स्टेशन रोड से मदापुर शमसपुर को जाने वाली सड़क पर अस्करी मेमोरियल हाई स्कूल इस्लामपुरा परती वार्ड संख्या 14 के पास नाले के गन्दे पानी का मुख्य सड़क पर बहने के कारण पता ही नहीं चल रहा है कि सड़क है या नाला जिसको लेकर नगरवासियों सहित रोजेदारों में काफी रोष व्याप्त है लोगों ने मांग किया है कि जनहित में गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था की जाय अन्यथाव्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

घोसी नगर के रेलवे स्टेशन रोड से इस्लामपुरा परती से होते हुए मदापुर शमसपुर को ज जाने वाली सड़क पर अस्करी मेमोरियल हाई स्कूल के पास के एक सप्ताह से नाले के गन्दे पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है जिससे रमजान के पवित्र महीने व इस भीषण आग में गंदे पानी से होकर आना व जाना पड़ रहा है। जिससे लोगो को आभास ही नहीं हो पा रहा है कि नाले में सड़क है या सड़क में नाला। जिसको लेकर नगरवासियों सहित रोजेदारों में काफी रोष व्याप्त है।इस संबंध में मोहम्मद अबुजर खान एवं महफूज खान ने मांग किया है कि जनहित में गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था की जाय अन्यथाव्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

वही तारा खातून एवं मोहम्मद जाहिद खान ने कहाकि इस संबंध में आदर्श नगर पंचायत घोसी के समक्ष अधिकारियों से कई बार लिखित रूप से शिकायत की गयी परंतु कोई उचित समाधान नहीं किया गया ।खुर्शीद अहमद एवं कलीमुल्लाह ने भी जनहित में उचित व्यवस्था कर जल निकासी का व्यवस्था करने के साथ ही रमजान के महीने में आने जाने की व्यवस्था का मांग किया है।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

9 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

9 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

9 hours ago