Categories: National

एक बजे के बाद आ सकता है तेज बहादुर के नामांकन पर अंतिम फैसला, बोले तेज बहादुर – हार के खौफ से भाजपा रद्द करवाना चाहती है मेरा नामांकन

तारिक आज़मी

वाराणसी। सपा प्रत्याशी तेज बहादुर के नामांकन पर असमंजस की स्थिति अभी तक बनी हुई है। इस प्रकरण में जिलाधिकारी और तेज बहादुर के अधिवक्ताओ के बीच कल रात से लेकर अब तक दो चक्र वार्ता हो चुकी है। एक तरफ जहा स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद अपने प्रत्याशी के नामांकन रद्द करने के विरोध में धरने पर लगातार बैठे है वही तेज बहादुर समर्थको और जिला प्रशासन में नोक झोक का सिलसिला जारी है। सुबह हुई नोकझोक के बाद प्रशासन ने समर्थको को कचहरी परिसर से बाहर कर दिया था। इसके बाद तेज बहादुर और उनके अधिवक्ता के साथ एक चक्र जिलाधिकारी ने बैठक किया।

तेज बहादुर के नामांकन के असमंजस के बीच अभी से कुछ देर बाद सपा की एक प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ में आयोजित होने जा रही है। जानकार बताते है कि सपा इस प्रकरण को ठंडा नही करना चाहती है। वही सपा नेताओ का आरोप है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि तेजबहादुर का नामांकन रद्द हो जाते। सपा समर्थको और नेताओ का आरोप है कि जिलाधिकारी पर भाजपा नेतृत्व का दबाव पड़ रहा है। सपा समर्थको का आरोप है कि चुनाव आयोग में भाजपा प्रवक्ता बैठे है और तेज बहादुर के नामांकन रद्द करवाने की पैरवी कर रहे है,

वही दुसरे तरफ तेज बहादुर और उनके समर्थको का कहना है कि प्रधानमंत्री खुद की हार निकट देख कर नही चाहते कि तेज बहादुर उनके विरोध में खड़ा हो। बताते चले कि तेज बहादुर बीएसऍफ़ का बर्खास्त जवान है। बकौल तेज बहादुर उसके बेटे की किसी ने हत्या कर दिया है और आज तक पुलिस हत्यारों का पता नही लगा पाई है। उनका कहना है कि बर्खास्तगी के खिलाफ मैंने न्यायालय में वाद दाखिल किया है और सुनवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि खुद को चौकीदार कहने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला जब देश के असली चौकीदार से हुआ तो वह डर गए है। उनको अपनी हार का खौफ सता रहा है और वह नही चाहते है कि उनका मुझसे मुकाबला हो। इसी वजह से पूरा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मेरे नामांकन को ख़ारिज करवाने में लगा हुआ है।

वही सूत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार इस प्रकरण में सपा के रामगोपाल यादव कुछ देर बाद प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करने वाले है वही शाम तक सपा मुखिया अखिलेश यादव भी इस प्रकरण में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सकते है। वही शहर में आम जनता के बीच चर्चोओ का बाज़ार गर्म है,

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

10 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

10 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

10 hours ago