Categories: UP

विद्युत उपकरण की खराबी से दो दिनों से बिजली गुल

प्रदीप दुबे विक्की

मोढ़ ,भदोही। स्थानीय क्षेत्र के करियाव विद्युत उपकेंद्र से जुड़े लगभग तीन दर्जन गांव मे विगत दो दिनों से बिजली गायब चल रही है, इसके चलते किसानों के द्वारा डाली गई धान  की नर्सरी का काम बाधित चल रहा है ,कहीं नर्सरी डाल दी गई है तो  वह सूख रही है , और कहीं  पानी के अभाव में धान की नर्सरी डाली ही नहीं जा सकी , जिसके चलते किसानों की चिंता सताने लगी है ,इसी बीच जगह जगह तार टूट जाने से विद्युत उपकरण बंद पड़ गए हैं यहां तक की मोबाइल ही बंद पड़ गए हैं ,जिससे समस्याओं का आदान प्रदान भी नहीं हो पा रहा है ,यह भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है,

मोबाइल लोगों के लिए रोजमर्रा का आवश्यक उपकरण बन चुका है मोबाइल न चालू होने की स्थिति में लोग अपने को असहाय समझ रहे हैं, क्षेत्रीय अवर अभियंता विद्युत ओपी कनौजिया से वार्ता करने पर उन्होंने बताया की बिजली कहीं से ट्रिप कर रही है ,जिसकी तलाश जारी है मिलते ही जल्द बनवा दिया जाएगा । लोगों का मानना है कि इस क्षेत्र में 50 वर्ष पहले विद्युत तार खींचे गए थे ,जिस का जीर्णोद्धार आज तक नहीं कराया जा सका, जिसकी  शिकायत बार बार संबंधित उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से किए जाने के बावजूद आज तक मरम्मत कार्य नहीं किया जा सका ,जिसके चलते एक न एक दिन बड़ी से बड़ी दुर्घटनाएं आगजनी आदि बड़ी तेजी से हो रही है, यहां तक की कुछ दिनों पहले कीर्तिपुर गांव में भैंस के ऊपर विद्युत तार गिर जाने से उसकी मौत हो गई

इसके बावजूद भी विद्युत विभाग का नींद नहीं खुल पा रही है  क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत करते करते थक चुके हैं ,कुछ खंभों में  लोहे के तार  एलमुनियम की जगह लगाए गए हैं , जिसकी वजह से  क्षेत्र में  जो लाइन भी मिलती है  वह  लो वोल्टेज ही मिलती है ,लोगों का कहना है कि हफ्ते के अंदर पूरे तारों का बदल कर नवीनीकरण किया जाए, क्षेत्र के किसानों ने करियाव बाजार  के एक प्रतिष्ठान में बैठक आयोजित कर डीएम से अविलं विद्युत व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग की। इस मौके पर फूलचंद तिवारी रमेशचंद तिवारी नेमचंद शिवलाल सरोज, झूलन यादव, दिनेश पाठक रतन उपाध्याय, शिवपूजन उपाध्याय आदि रहे।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

6 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

6 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

6 hours ago