Categories: UP

गोपीगंज: मूलभूत समस्याओं से आखिर क्यों जूझ रहा है यह वार्ड

प्रदीप दुबे विक्की

गोपीगंज,भदोही।नगर पालिका के अंतर्गत सोनखरी गाँव वार्ड नम्बर 4 के नागरिक अपने आप को उपेक्षित समझ रहे है । वजह यह कि पूर्व में यह गाँव प्रधानी के दायरे में था, और वर्तमान में पिछले तीन पंचवर्षीय से नगर पालिका गोपीगंज के अंतर्गत हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब से पालिका के अंतर्गत गाँव हुवा तब से ही विकाश के सारे कार्य ठप पड़ गए है। वर्तमान में स्थिति यह है, कि गाँव के मार्ग जो पूरी तरह से कच्चे है। थोड़ी सी वरसात हो जाने पर घुटनो तक पानी लग जाता है। और वर्षात के बाद हुए जलजमाव से कीचड़ हो जा रहा है। जिससे ग्रामवासियो जहां तमाम प्रकार के रोगों से ग्रसित हो रहे है, वही मार्ग पर आना जाना भी मुश्किल हो रहा है। यह समस्या वार्ड के सेंट थॉमस स्कूल से लेकर सुबराती के मकान तक भीषण रूप ले चुका है। नागरिकों ने बताया कि बरसात में लगे जल जमाव के दौरान बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यदि छोटा बच्चा इस पानी की तरफ चला जाए, तो जलजमाव में वह पूरी तरह से डूब सकता है। इसके साथ ही पूर्व से लगे खराब हैंडपंप की मरम्मत भी नहीं कराई जा रही है। जबकि पालिका को समस्याओं से कई बार अवगत भी कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने शनिवार को नाली सड़क व हैंडपंप को लेकर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि यदि शीघ्र ही समस्या का निदान नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों में संतोष गौतम , बृजेश,बबलू, सुगना देवी, फातिमा, रुखसाना बेगम, आरती देवी आदि रही।

aftab farooqui

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

4 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

6 hours ago