Categories: Crime

मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामिया दुर्दांत सोनू यादव चढ़ा बलिया पुलिस के हत्थे

संजय ठाकुर

बलिया-पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज तिवारी आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत दिनांक 21.08.2019 को प्रभारी निरीक्षक उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी स्वाट राजकुमार सिंह व प्रभारी सर्विलांस अश्वनी पाण्डेय मय टीम देवरिया बार्डर तूर्तीपार में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग एवं अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आपस में विचार विमर्श कर रहे थे।

इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना मधुबन जनपद मऊ की तरफ से शातिर दुर्दांत इनामी अपराधी सोनू यादव उर्फ दीपक अपने साथी राजन पासी के साथ तूर्तीपार की ओर कोई संगीन घटना घटित करने आ रहे हैं जिनके पास असलहे भी हैं जो पूर्वांचल के कई जनपदों एवं बिहार में लूट हत्या, डकैती, हत्या का प्रयास आदि अपराध करते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल हाहानाला सोनाडीह रोड बहदग्राम टंगुनिया थाना क्षेत्र उभांव में घेराबन्दी की गयी। घेराबन्दी पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया गया फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा एक साहसिक मुठभेड़ में सोनू यादव उर्फ दीपक पुत्र स्व0 लक्ष्मण निवासी ग्राम मधुबनी बैरिया जनपद बलिया को 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर, व 08 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ समय 20.15 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया है तथा साथी शातिर अपराधी राजन पासी मौके से रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

इस सम्बन्ध में थाना उभांव पर मु0अ0सं0 136/19 धारा 307 भादवि(मुठभेड़), मु0अ0सं0-137/19 धारा 41/411 भादवि, मु0अ0सं0- 138/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। सोनू यादव शातिर दुर्दांत अपराधी है जिसने दिनांक 03.07.2019 को अपने साथी बण्डा आदि के साथ रेवती बाजार से अपाचे लूट की थी फलस्वरूप चेकिंग के दौरान थाना बैरिया क्षेत्र में इन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी जिसमें अभियुक्त बण्डा लूटी हुई मो0सा0 के साथ गिरफ्तार हुआ था एवं सोनू उपरोक्त के हाथ में भी गोली लगी थी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से अपने साथी सहित भागने में सफल रहा था।

सोनू उपरोक्त द्वारा अपने साथियों सहित जनपद आजमगढ़ के फूलपुर में व्यापारी प्रदीप बरनवाल की हत्या, जनपद मऊ के थाना मधुबन में दीपन यादव की हत्या तथा थाना टाउन जनपद सीवान बिहार की हत्या एवं जनपद सुल्तानपुर में डकैती/हत्या के प्रयास के अभियोगों की घटना घटित की गयी है जिससे गहनता से पुछताछ की जा रही है तथा फरार अभियुक्त राजन पासी की तलाश में लगातार टीम दबिश दे रही है। इस अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 50 हजार का पुरस्कार पूर्व से घोषित है। गिरफ्तार अभियुक्त पर कुल 20 अपराधिक मामले पंजीकृत है.

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

2 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

2 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

2 hours ago