Categories: UP

विदेशों में भी अपनी काबिलियत से डा० राजीव राय फहरा रहे हैं परचम

विकास राय

राजनीति में ही नही वल्कि शिक्षा जगत में भी डा० राजीव राय अपनी कर्मठता एवम बुलन्द ईरादों के बल पर विदेशों में भी अपनी पताका फहरा रहे है। डा०राजीव राय कम्बोडिया के साथ अनुबंध करके वहां के शिक्षा और शिक्षण में सहयोग देने के लिए संकल्पित है। शिक्षा जगत में नित बढते  आयाम से पूर्वांचल भी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। राजनीति के क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता तथा घोसी लोक सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रहे राजीव राय बलियां जनपद के सुरहीं के निवासी है।

एमवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बेंगलूरू के चेयरमैन. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवम प्रवक्ता डा० राजीव राय और कंबोडिया की चेनला यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ वाई लीमा के बीच परस्पर सहयोग को और मजबूत बनाने के लिये सहमति पत्र पर साइन किया गया है। इसके तहत दोनों यूनिवर्सिटी स्नातक और परास्नातक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, मैनेजमेंट और नर्सिंग इत्यादि विषयों में शिक्षण एवं अनुसंधान में आपसी सहयोग करेंगे।

एमवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बंगलौर का युगांडा और बुर्कीना फासो के बाद कंबोडिया तीसरा देश है जिसके साथ यह समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। इस सहमति पत्र के तहत दोनों यूनिवर्सिटी अकादमिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिये संयुक्त गोष्ठियों का आयोजन करने के साथ-साथ छात्रों का आदान प्रदान और संयुक्त विभागीय अनुसंधान जैसे कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

डा० राजीव राय ने बताया की भारत में हमारा पहला ऐसा शिक्षण संस्थान है जो विदेशी यूनिवर्सिटी को और उसके प्रोफ़ेसरों को भी ट्रेनिंग देता है और उनके लिये कोर्स तैयार करता हैं। डा० राजीव राय को मिली इस शानदार उपलब्धि पर उनके समस्त शुभचिंतक काफी प्रसन्न है। सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया के प्रबन्ध निदेशक डा० सानन्द सिंह. पूर्व मंत्री नारद राय. पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय. राजेश राय प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. मनोज राय धूपचंडी वरिष्ठ सपा नेता. फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य सेंट जान्स स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर. फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर गाजीपुर. राजीव उपाध्याय वरिष्ठ कांग्रेस नेता. जितेन्द्र राय, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव. हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर. अर्शदुल्लाह खान उर्फ आइया खान चेयरमैन एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द. अध्यक्ष पठान महासभा हैदर अली टाईगर. श्याम बहादुर राय. टुनटुन राय. दिनेश राय गुड्डू. कमलेश राय शर्मा आदि द्वारा उन्हें बधाई दी गयी है।

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

6 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

8 hours ago