Categories: UP

पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा किया गया मन्दिरों का भ्रमण

गौरव जैन

रामपुर – वर्तमान समय में श्रावण माह चल रहा है। श्रावण माह के अन्तिम सोमवार को काफी संख्या में कावडियों द्वारा नदियों से जल लाकर शिव मन्दिरों में चढाया जायेगा इस कारण सडकों पर कावडियों का आवागमन काफी संख्या बढ जाता है। भीड-भाड के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु सडकों पर लगे पुलिस बल की डयूटी को चैक किया गया।

इसके अतिरिक्त थाना टाण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, मालगृह, कम्प्यूटर कक्ष आदि को चैक किया गया साथ ही थाने पर बने भूमि एवं भवन रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जमानत रजिस्टर आदि तथा उनमें अंकित की जाने वाली अध्यावधिक प्रविष्टियां एवं उनके रख रखाव को भी चैक किया गया और कस्बा टाण्डा में नमाज पढे जाने वाले स्थानों पर भम्रण करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना टाण्डा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

1 day ago