Categories: Politics

आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान आए आजम खान के समर्थन में

हरमेश भाटिया

रामपुर। सपा नेता आजम खान के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी के दिल्ली ओखला से विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्ला खान आज रामपुर पहुंचे जहां जौहर यूनिवर्सिटी में उन्होंने अब्दुल्लाह आजम के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने मौजूदा सरकार द्वारा आजम खान और उनके परिवार पर जुल्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले दिनों मे जो बीजेपी हुकूमत द्वारा रामपुर में जो ज़ुल्म बरपा है, मेरी इस बारे में अब्दुल्ला और आजम खान से बात हुई थी। जिस अंदाज़ में वह लोग पूरे रामपुर को टारगेट कर रहे हैं, खासकर आजम खान को टारगेट कर रहे हैं, उन पर गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। जौहर यूनिवर्सिटी को टारगेट किया जा रहा है, फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं, उसको लेकर के मैं यहां आया हूं और मैं यहां की जनता से मिलना चाहता था।

उन्होंने कहा कि मैं जनता से पूछना चाहता था कि आखिर क्या वजह है कि रामपुर के अंदर अलग से कानून है और पूरे हिंदुस्तान में अलग से कानून हैं। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा पूरा सरकार के जरिए अधिकृत कर लिया गया। किसी किसान से नहीं पूछा गया। किसानों ने मुस्तकिल एतजाज किए, वहां पर बड़े-बड़े बिल्डरों को मल्टीनेशनल कंपनी को अधिकृत करके दे दी गई। लेकिन किसी किसान के कहने पर किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उन्होंने कहा इसमें मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे, चाहे वह बीजेपी की हो, चाहे वह सपा के हो, चाहे कांग्रेस के हो, चाहे बसपा के हो सभी लोगों ने जमीनों को अधिकृत किया। ताज एक्सप्रेसवे को अधिकृत किया गया। किसानों की जमीन जबरदस्ती ली गई। किसान एतजाज करते रहे वहां पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उसी तरह से लखनऊ एक्सप्रेस वे बनाया गया। किसानों की जमीन ली गई किसी ने एतजाज नहीं किया।

उन्होंने कहा हम  योगी जी से पूछना चाहते हैं कि सबके लिए कानून बराबर होना चाहिए या यह वजह है कि आजम खा एक मुसलमान हैं। मुसलमान के साथ आपका रवैया अलग होगा। उन्होंने आजम खान के ऊपर लगे सभी आरोपों को मिथ्या बताया उन्होंने कहा हम सपोर्ट के लिए आए हैं। जिस तरह से यहां पर जुल्म है, वह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। हम एक मुहिम को चालू करेंगे जिस तरह से आजम खान के साथ हो रहा है उसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे जो हमसे बंन पड़ेगा वह हम करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं यहां जाती ताल्लुक के नाते आया हूं। जिस तरह से आजम खान पर जुल्म हो रहे हैं। आज आप ऐसे एक नेता की शिनाख्त को खत्म करना चाहते हैं, जिस पर आज तक करप्शन का एक दाग नहीं है। उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पूरी जिंदगी उनकी राजनीति में हो गई, उन पर करप्शन का कोई एक दाग नहीं है। उन्होंने जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है, उनकी आवाज को दबाना चाहते है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आप उनकी आवाज को दबाना चाहते हो यह चीजें ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। जाने कितने लोग आए और चले गए। इस तरह जुल्म भी खत्म हुआ और जालिम भी खत्म हुआ।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago