Categories: UP

जन विरोधी नीति के खिलाफ लोक दल ने किया प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन

ए जावेद

वाराणसी। लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सुनील सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश प्रभारी जयराम पान्डेय के नेतृत्व मे केंद्र व राज्य सरकार कि जन विरोधी नीति के खिलाफ चलाये जा रहे किसान आन्दोलन के क्रम मे लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कुमार सिंह मन्ना व जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता की अगुवाई मे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुये राज्यपाल को सम्बोधित 10 सुत्रिय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।

इससे पुर्व लोक दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल मे केंद्र व राज्य सरकार की जन बिरोधी नीति व प्रदेश मे बढते अपराधिक घटनाओ के खिलाफ नारे बाजी करते हुये जिला मुख्यालय पहुचे और ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुये अखिलेश कुमार सिंह मन्ना ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति,उन्नाव के ट्रांस गंगा प्रोजेक्ट,गन्ना मूल्य,आवारा पशू,किसानो के द्वारा की जा रही आत्महत्याएं,धान खरीद केंद्रों में लटके ताले,सरकारी गोदामों से बेचे गए धान के संकर बीजों का खराब निकलना,भाजपा सरकार मे मिडडे मिल का भ्रष्टाचार,प्रदेश मे बढते अपराध, लूट व बलत्कार की घटनाओ पर प्रदेश सरकार नियन्त्रण करने मे असफल रही है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता/उत्तर प्रदेश प्रभारी जयराम पान्डेय ने कहा कि कलिका धाम सेतू पुल का निर्माण कार्य जल्द सुरु कराया जाये तथा प्रस्तावित तहशील सेवपुरी को अविलंब घोषित किया जाये। उन्होने कहा कि वाराणसी जनपद मे विकास के मद मे केंद्र व राज्य सरकार से प्राप्त अरबों रुपये जिले के आलाधिकारियो से लेकर सांसद,विधायको की मिलीभगत से घपले घोटाले की सीबीआई से जाँच कराने आदि की मांगो पर केंद्र व राज्य सरकार को जम कर किसा उन्होने कहा कि नागरिक संशोधन कानून से समाज मे बैमनश्य्ता बढेगी इस लिए इसे समाप्त करना जरुरी है।

प्रदर्शन मे प्रमुख रुप से जयराम पान्डेय, रमेश गुप्ता, सौरभ यादव, विजय सरोज, सुरेश मौर्य, सुरेश गुप्ता, बलिराम मौर्य, सियाराम साहू, टमाटर सिंह, राजकुमार सहित जनपद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

14 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

16 hours ago