Categories: UP

लॉकडाउन का दिखा बेल्थरारोड पर पूरा असर, चाय पान तक की दुकाने रही बंद

अरविन्द यादव

बिल्थरारोड (बलिया)। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील पर यहां बुधवार को समूचा क्षेत्र शान्त पाया गया। प्रातः से ही बिल्थरारोड के अलावे चट्टी चौराहों की दुकाने, चाय, पान तक पूरी तरह बन्द करा दी गयी। दवा की दुकानों को खुलने में कोई प्रतिबन्ध नही किया गया है।

नवरात्र ब्रत को लेकर फल, प्रसाद, पूजा सामग्री के अलावे खाद्यान्न राशन सामग्री, दूध, शब्जी आदि के लिए एसडीएम राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सीओ रसड़ा केपी सिंह, नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक दीलिप कुमार सिंह, उभांव थाने के कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह, मण्डी सचिव आदि की बैठक में आवश्यक सामानों की आपूर्ति वार्डवार सचल दुकान के तरीके से करने पर सहमति बनी। अधीकृत किये गये दुकानदार को विक्री के लिए प्रशासन अपनी ओर से उनके नाम व मोबाईल नम्बर जारी करेगा।

यह भी निर्णय हुआ कि मोबाईल नम्बर से आर्डर मिलने पर होम आपूर्ति करने की ब्यवस्था भी इन्हीं दुकानदारों को अधीकृत करने पर निर्णय हुआ। इसके अलावे दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क लगाने व सेनेटाईजर की ब्यवस्था रखने की चेतावनी दी गयी। इन दुकानदारों को माल आपूर्ति हेतु माल ढुलाई वाले वाहनों पर आवश्यक खाद्य सामग्री का प्रमाण पत्र वाहन पास के रुप में रुट चार्ट के अनुसार जारी करने का एसडीएम ने भरोसा दिया। ताकि माल यहां पहुंचने में रास्ते में कोई रोक टोक न हो सके।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

1 day ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

1 day ago