Categories: UP

गाजीपुर में आकाशीय बिजली से दो झुलसे व तेज़ आंधी व बारिश से कई जिलों में फसलों को नुकसान

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुर:- पूर्वांचल के जिलों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसाना पहुंचा है। कई जिलों में पेड़ गिरे हैं। गेहूं-सब्‍जी की फसल बर्बाद हो गई है। गाजीपुर में दो युवक बिजली गिरने से झुलस गए हैं। पृवांचल समेत गाजीपुर, व अन्य जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। कई जनपद में रात को आंधी और तेज बारिश से जगह-जगह पेड़ गिर गए। इससे आवागमन बाधित हो गया। आम की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

सिकरारा में शेरवा बन्सफा रोड पर शीशम का पेड़ गिरने से काफी देर तक मार्ग पर आवागमन रुका रहा। सुबह आसपास के लोगों ने पेड़ की डालियों को काट कर रास्ता साफ किया। नेवढ़िया में भी कई जगह पेड़ गिर गए। करंजाकला के जसोपुर गांव में बिजली गिरने से दो भैंस मर गईं।

 तेज बारिश से शहरी क्षेत्र में कई जगह जलभराव हो गया है।  जिले में मौसम की बेरुखी से धान के बाद गेहूं और आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। रात में आई तेज आंधी और बारिश से आम की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं खलिहान में रखे भूसा और गेहूं भीग गया, जबकि कई मार्गों पर जलभराव से लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हुई।

गेहूं की कटाई और मढ़ाई जैसे शुरू हुई तब से मौसम खराब चल रहा है। चार से पांच दिन के अंतराल पर लगातार  हो रही बारिश से किसान बेबश नजर आ रहे है। देर रात आई तेज आंधी और पानी ने किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। कई जिलों में तेज आंधी व पानी से काफी नुकसान हुआ है

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago