Categories: International

पाकिस्तान के स्टाक एक्सचेंज में आतंकी हमला, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा- चारो हमलावर ढेर

हर्मेश भाटिया

डेस्क. सोमवार सुबह पाकिस्तान के कराची शहर में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत पर हमला हुआ। पुलिस के अनुसार 4 बंदूकधारियों ने हमला किया जिन्हें मार गिराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी बदनियत के साथ बिल्डिंग में गोला-बारुद लेकर घुसे थे। यह बिल्डिंग कराची के हाई सिक्योरिटी जोन में आती है। साथ ही यहां कई प्राइवेट बैंक के हेडऑफिस भी हैं। पुलिस के अनुसार चार हमलावर मार गिराए गए हैं, वो सिल्वर कलर की कोरोला कार में आए थे।

सिक्योरिटी गार्ड शामिल है जो यहां पर तैनात थे। सिंध प्रांत के गवर्नर ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह इस हमले की निंदा करते हैं। यह आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई के खिलाफ निशाना है।  उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को इस हमले के साजिशकर्ता को जिंदा पकड़ने के लिए कहा गया है कि ताकि उनको कानून के मुताबिक कड़ी सजा दी जा सके। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में कितने लोग शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

1 day ago