Categories: Crime

थाना कोतवाली पुलिस ने चिरोड़ी गांव में हुई हलवाई की हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सरताज खान

लोनी गाजियाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के चिरोड़ी बाजार में दुकान पर बैठे हलवाई मोनू की दिनदहाड़े की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दोनो हमलावरों सहित 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस की जल्द कार्रवाई की सराहना करते हुए चिरोड़ी बाजार के व्यापारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस तीनों बदमाशो को जेल भेज उनके अन्य साथियो की तलाश में जुटी है।

गौरतलब है कि 16 जुलाई को चिरोड़ी बाजार में दुकान पर बैठे हलवाई मोनू की 2 बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे। हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध करते हुए जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ,एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ,सीओ राजकुमार पांडेय ,एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का दौरा करते हुए व्यापारियों को जल्द हत्यारो की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था। मामले में एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में हत्यारो की गिरफ्तारी के लिये 3 टीम का गठन किया गया था।

जो लगातार हत्यारो की तलाश में जुटी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की चंद घण्टो में पहिचान कर धरपकड़ तेज कर दी थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस टीमो द्वारा लगातार 4 दिनों से दिल्ली ,एनसीआर ,जनपद गाजियाबाद ,जनपद गौतमबुद्धनगर व जनपद बागपत में दबिशें दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे खरखड़ी रेलवे स्टेशन से मय घटना में प्रयुक्त लूटी गई मोटरसाइकिल व तमंचा के पुलिस ने हमलावर निखिल ,विनीत को साथी नितिन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने बताया कि बरामद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल घटना से कुछ ही समय पहले लूटी गई थी।

वर्चस्व कायम करने के लिये की थी हत्या

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार हमलावरों ने बताया है कि उनका एक गैंग है और उन्होंने निश्चय किया था कि अपना वर्चस्व कायम करने के लिये भय व आतंक स्थापित करने के लिये उन्हें मर्डर करना है जिससे लोग उनकी दहशत में आकर आर्थिक मांगे पूरी करने लगे। इसी बात पर सभी गैंग के सदस्यों ने सहमति जताई थी तथा निखिल ने योजना अनुसार शिवम से एक तमंचा व कारतूस का इंतजाम कराया था।उसके बाद निखिल व विनीत ने चिरोड़ी जाकर एक मोटरसाइकिल लूटी और दुकान पर जाकर मोनू को सरेआम दिनदहाड़े गोली मार दी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस बदमाशो के अन्य साथियो की तलाश कर रही है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

गिरफ्तार टीम को दिया 20 हजार का इनाम

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड में युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, पुलिस जुटी जाँच में

तारिक़ आज़मी वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड इलाके में एक युवक की…

1 hour ago

आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने किया नरेंद्र मोदी के शपथपत्र में भ्रामक सूचना के आधार पर पर्चा निरस्त की मांग

अनुराग पाण्डेय वाराणसी: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र…

2 hours ago

बोले इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ‘बनारस वालो को 10 साल में सिर्फ झुनझुना मिला है’

शफी उस्मानी वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय…

3 hours ago

वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान डूबने से 3 युवकों की हुई मौत, घर मे पसरा मातम

ईदुल अमीन   वाराणसी: आज वाराणसी के घाट पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब…

3 hours ago