Categories: Kanpur

एक ही दिन में चार मामलो का चकेरी पुलिस ने किया सफल खुलासा, कुल 5 हिरासत में

आदिल अहमद

कानपुर। प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस प्रकार चकेरी पुलिस के नेतृत्वकर्ता रवि श्रीवास्तव को एक ही दिन में अलग अलग 4 सफलताये हासिल करके कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

बीते शनिवार को चकेरी पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति आर्टिफिशियल पायल को चांदी की पायल बताकर धोखाधड़ी कर रुपये लेकर चले गए हैं। जिसके बाद उ०नि० राम बाबू सिंह ने काशी राम कालोनी पेट्रोल पम्प के पास जनता के सहयोग से अजय उर्फ पूती को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन वहीं दूसरा साथी सिधारी मौके से फरार हो गया।

वहीं चकेरी पुलिस के हाथ दो अलग अलग मामलो के वांछित अभियुक्त भी चढ़े हैं। एक वांछित अभियुक्त सैफी को उ०नि० अनुराग सिंह ने गिरफ्तार किया है वहीं दूसरे पास्को एक्ट के वांछित दुराचारी राहुल राजपूत को उ०नि० राजपाल सिंह कांस्टेबल वीकेश कुमार ने गिरफ्तार किया है।

इसी क्रम में जाजमऊ चौकी प्रभारी अनुराग सिंह कांस्टेबल सुमित प्रबल, शिव कुमार, अजय कुमार ने आईपीएल मैच पर सट्टे का संचालन कर रहे आशीष केसरवानी और शोमिल को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नगद रुपये मोबाईल व सट्टे का रजिस्टर बरामद हुआ है। इन पांचों अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है

pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

4 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

5 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

6 hours ago