Categories: CrimeKanpur

पत्रकार आशु यादव का कार में बरामद हुआ शव, हत्या की आशंका, दो दिनो से गायब था युवक

आदिल अहमद

कानपुर। कानपुर के बर्रा सीटीआई सरस्वती शिशु मंदिर के पास एक कार में युवक का शव मिलने से इलाके में हडकम्प मच गया। सुचना पर पहुची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। मौके पर पुलिस के अलावा फारेंसिक की टीम भी पहुच चुकी है। मृतक युवक की शिनाख्त रेल बाज़ार थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी आशु यादव के रूप में हुई है। जिस गाडी में शव बरामद हुआ है वह गाडी आशु यादव की बताई जा रही है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के शाति नगर निवासी आशु यादव पिछले दो दिनों से घर से लापता था। इस दरमियान उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिजनों ने इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को जानकारी भी उपलब्ध करवाया था। परिजनों की माने तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया और इतनी बड़ी घटना सामने पेश आ गई।

कौन है मृतक आशु यादव

मृतक आशु यादव रेलबाज़ार थाना क्षेत्र के शांतिनगर का रहने वाला था। रेल बाज़ार थाने में इसके खिलाफ दस से अधिक मामले दर्ज है। शरीर में मजबूत और और मनबढ़ किस्म के युवक के तौर पर आशु यादव की पहचान थी। अपराधिक इतिहास के कारण आशु यादव जो पढ़ा लिखा युवक था खुद को नई पहचान देना चाहता था।

अपराध से मुह मोड़ थामा था पत्रकरिता का दामन

आशु यादव ने पिछले लगभग दो वर्षो से अपराधिक ज़मीन को छोड़ कर पत्रकरिता का दामन थाना था। “आशु यादव की खास रिपोर्ट” के तौर पर सोशल मीडिया पर आशु यादव बहुत जल्दी ही छा गया। आशु यादव की अच्छी पहचान इसके बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में बनने लगी थी। सीखने को हमेशा तैयार रहने वाले आशु यादव को भले ही उसकी मौत के बाद शहर में पत्रकार के नाम से न संबोधित करके उसको एक हिस्ट्रीशीटर का दर्जा दिया जा रहा हो, मगर एक समाचार पत्र के साथ जुड़कर आशु ने पत्रकरिता में अपना एक नाम कमाया था।

हुआ था स्थानीय पार्षद राजू सोनकर “अपना” के परिवार से से झगड़ा

आशु यादव के परिजनों ने आशु यादव की हत्या की आशंका जताई है। वाहन में शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि कुछ न कुछ तो अप्रिय आशु यादव के साथ हुआ था। शव गाडी के पिछली सीट पर पड़ा हुआ था। गाडी में देखने से लग रहा था कि सब कुछ तिरत बितर है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही परिजनों और क्षेत्रीय नागरिको के अनुसार आशु यादव का क्षेत्रीय पार्षद राजू सोनकर “अपना” के पुत्र आदित्य सोनकर से झगडा हुआ था। इस दरमियान आशु यादव ने आदित्य की जमकर पिटाई कर दिया था। जिसके बाद आदित्य के पिता राजू सोनकर और उसके साथियों ने आदित्य के साथ मिलकर आशु यादव की पिटाई कर दिया था। स्थानीय थाने पर दोनों पक्षों के तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम हुआ था और पुलिस विवेचना चल रही थी।

परिजनों का आरोप है आदित्य सोनकर और राजू सोनकर “अपना” ने आशु यादव की हत्या की धमकी दिया था। इस घटना के बाद से आशु यादव को भी अपनी सुरक्षा पर खतरा महसूस हो रहा था। परिजनों की माने तो पुलिस ने राजू सोनकर और आदित्य सोनकर पर कोई कड़ी कार्यवाही नही किया जिससे उनका मनोबल बढ़ गया और उनके बेटे के साथ ऐसी घटना हो गई।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

22 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

22 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

22 hours ago