National

व्यापम घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर डॉ आनंद राय को मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, आनंद राय ने खुद ट्वीट कर दिया गिरफ़्तारी की जानकारी

आदिल अहमद

नई दिल्ली: व्यापम घोटाले और मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामले में व्हिसिल ब्लोअर डॉ0 आनंद राय को आज मध्य प्रदेश पुलिस ने दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। डॉ0 आनंद राय पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के ओएसडी लक्ष्मण सिंह ने ऍफ़आईआर दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि ये गिरफ़्तारी इसी प्रकरण में हुई है। डॉ0 आनंद राय ने खुद ट्वीट कर इस गिरफ़्तारी की जानकारी दिया है।

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश में हुवे करोड़ों रुपये के व्यापम घोटाला ने देश भर में काफी चर्चा अर्जित किया था। भर्ती में घोटाले और संदिग्‍ध मौतों के चलते व्‍यापम ने देश भर में व्‍यापक सुर्खियां बटोरी थीं। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और इससे जुड़े कई मामले अभी भी अदालत में चल रहे हैं। इसके बाद अभी कुछ दिनों पहले मध्‍य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एक स्‍क्रीन शॉट वायरल हुआ था, जिसमें लक्ष्‍मण सिंह का नाम दिख रहा था। इसी स्‍क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर डॉ0 आनंद राय और कांग्रेस के नेता के0के0 मिश्रा ने पोस्‍ट किया था। इसके बाद मुख्‍यमंत्री कार्यालय में ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने 25 मार्च को राय के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी और बाद में पूरा मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था।

अब मध्य प्रदेश पुलिस ने इस बेहद चर्चित व्‍यापम घोटाले के पेपर लीक मामले में व्हिसल ब्‍लोअर डॉ0 आनंद राय को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ़्तारी मध्य प्रदेश पुलिस के क्राइम ब्रांच ने दिल्‍ली से किया है, जिसके बाद उन्‍हें भोपाल लाया जाएगा। इस बारे में डॉ0 आनंद राय ने खुद सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी है। साथ ही उन्‍होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से भोपाल पहुंचने की अपील की है। बताते चले कि आनंद राय व्‍यापम घोटाले को बेनकाब करने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। हाल ही में इनके द्वारा भेजा गया एमपी टीईटी के प्रश्‍नपत्र का स्‍क्रीन शॉट काफी वायरल हुआ था। डॉ0 आनंद राय ने अपनी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जानकारी देते हुए लिखा, मुझे दिल्‍ली के होटल काबली से क्राइम ब्रांच भोपाल ने हिरासत में ले लिया है। सभी कार्यकर्ता शुभचिंतक भोपाल पहुंचे।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago