International

4 भारतीयों और 3 जापानी नागरिको सहित कुल 22 लोगो को लेकर उड़ान भरने वाला नेपाली यात्री विमान उड़ान भरने के सिर्फ 15 मिनट बाद ही हो गया था दुर्घटनाग्रस्त, नेपाल के भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्प लाइन नम्बर

आदिल अहमद

डेस्क: नेपाल में एक निजी एयरलाइन द्वारा संचालित एक छोटा यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार भारतीयों सहित 22 लोग सवार थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। तारा एयर के विमान ने पोखरा से सुबह 9।55 बजे उड़ान भरी और 15 मिनट बाद नियंत्रण टावर से संपर्क टूट गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान बाद में कोवांग गांव में मिला। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल के हवाले से लिखा है।, ‘स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तारा एयर का विमान मनापति हिमाल में लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर पहुंच रही है।’

एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि चार भारतीय नागरिकों (जो मुंबई से हैं) के अलावा, दो जर्मन और 13 नेपाली यात्री 9N-AET प्लेन पर सवार थे। एयरलाइन ने यात्रियों की सूची जारी की, जिसमें चार भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी के रूप में हुई। विमान को सुबह 10:15 बजे पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र के जोम्सम हवाई अड्डे पर उतरना था। विमानन सूत्रों ने बताया कि पोखरा-जोम्सम हवाई मार्ग पर घोरेपानी के ऊपर विमान का संपर्क टावर से टूट गया। जोमसोम हवाई अड्डे पर एक हवाई यातायात नियंत्रक के अनुसार, उनके पास जोमसोम के घासा में एक तेज आवाज के बारे में एक अपुष्ट रिपोर्ट मिली थी।

नेपाल सरकार ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि नेपाल सेना और पुलिस कर्मियों को भूमि मार्ग से तलाशी के लिए भेजा गया है। जोमसोम पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है, जहां के लिए विमान ने उड़ाने भरी थी। जोमसोम राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है। चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर नेत्रा प्रसाद शर्मा ने बताया कि मुस्तांग जिले के जोमसोम में इस प्लेन को आसमान में देखा गया, इसके बाद यह धौलागिरी की पर्वतों की ओर मुड़ गया और उसके बाद से इसका कुछ पता नहीं चला। नेपाल में भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी हॉटलाइन नंबर जारी किया है। घटना का संज्ञान लेते हुए नेपाल के उड्डयन प्राधिकरण की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई थी, जिसपर दूतावास ने कहा कि वो गुमशुदा लोगों के परिवारों से संपर्क है और किसी भी तरह की मदद या जानकारी के लिए हॉटलाइन नंबर जारी कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला

शफी उस्मानी डेस्क:  'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार…

10 hours ago

गज़ा में युद्ध विराम और बंधको की रिहाई हेतु मिस्र में शुरू हुआ शांति वार्ता का एक और दौर, हमास के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

अनुराग पाण्डेय डेस्क: ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के…

11 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय वायु सेना के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पूछ में हमला

आदिल अहमद डेस्क: भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर…

12 hours ago